राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालय परिसर में गत 12 दिसम्बर से निरंतर संचालित विभिन्न विभागों की जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने इस दौरान कृषि विभाग, सहकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, परिवहन, राजीविका, डीओआईटी, डिस्काॅम, पीएचईडी, शिक्षा, नगर परिषद, जिला परिषद एवं पंचायतीराज तथा महिला एवं बाल विकास विभाग और महिला अधिकारिता विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टाॅल्स देखें और उनके नवाचारों की सराहना की। उन्होंने संवाद परक स्टाॅल्स के संचालन की प्रशंसा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को अपनी योजनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार करने के आदेश दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाॅल्स पर की जा रही मेडिकल जांच के बारे में भी जानकारी ली तथा अपने रक्तचाप का परीक्षण भी करवाया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेशराय सापेला, डीसीएफ कस्तुरी प्रशांत सूलें, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक संजय तनेजा, एसीईओ रणजीत, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धीरज दवे, डीटीओ रजनीश विद्यार्थी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उप निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लोकार्पण, शिलान्यास एवं राज्यस्तरीय कार्यक्रम का होगा लाईव प्रसारण
राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने के अवसर पर 17 दिसम्बर मंगलवार को सवेरे 10.30 बजे से आयोजित लोकार्पण, शिलान्यास एवं राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय सिरोही के सेमीनार हाॅल में किया जाएगा। यह जानकारी नगर परिषद आयुक्त सुरेश जीनगर ने दी।
राज्यमंत्री देवासी ने 19 दिव्यांगों को स्कूटी वितरण करने के लिए की अनुशंसा
राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही शिवगंज के एक साथ 19 दिव्यांगों को 1-1 लाख की लागत वाली स्कूटी वितरण की विधायक कोष से अनुशंसा की है। राज्यमंत्री देवासी ने दिव्यांगजनों के प्रति संवेदशीलता दर्शाते हुए विधानसभा क्षेत्र सिरोही -शिवगंज के दिव्यांगजनों से प्राप्त पात्र सभी दिव्यांगजनों को 1-1 लाख रुपये वाली स्कूटी देने की वित्तीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए हैं। आगामी दिनों में एक कार्यक्रम आयोजित कर इन दिव्यांगजनों को स्कूटी का वितरण किया जाएगा।