Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi: The thief took off with jewelery worth 22 lakh in just two minutes, footage captured in CCTV
{"_id":"67a74131e08103cd60083d42","slug":"in-just-2-minutes-an-unknown-thief-stole-a-bag-full-of-jewelery-and-cash-worth-rs-22-lakh-from-the-wedding-ceremony-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2605888-2025-02-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi: नजर हटी, दुर्घटना घटी, मात्र दो मिनट में 22 लाख के गहने लेकर उड़न छू हुआ चोर, CCTV में कैद हुआ फुटेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: नजर हटी, दुर्घटना घटी, मात्र दो मिनट में 22 लाख के गहने लेकर उड़न छू हुआ चोर, CCTV में कैद हुआ फुटेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sat, 08 Feb 2025 05:23 PM IST
Link Copied
आबूरोड के होटल भाग्यलक्ष्मी में शादी समारोह के दौरान अज्ञात चोर ने महज दो मिनट में 22 लाख रुपए के जेवरात और नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया। पूरी वारदात होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलेटी इलाके में स्थित होटल भाग्यलक्ष्मी में 7 फरवरी को एक शादी समारोह का आयोजन था। गुरुनानक कॉलोनी निवासी शरद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मां लीला गुप्ता के पास एक बैग था, जिसमें करीब 25 से 28 तोला सोने के जेवरात, 50 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल रखा हुआ था।
रात करीब 10 बजे एक अज्ञात युवक होटल में दाखिल हुआ। उसने देखा कि शादी समारोह में लोग व्यस्त हैं, मौका पाकर वह स्टेज के पास पहुंचा और बैग उठा लिया। बैग को अपने कंधे पर टांगकर उसने उसे कोट से ढंक लिया और चुपचाप वहां से निकल गया। कुछ देर बाद जब बैग नहीं मिला तो परिवार वालों ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें युवक बैग ले जाते हुए नजर आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आबूरोड सदर थाना पुलिस ने तुरंत जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। अज्ञात चोर को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें होटल से लेकर माउंट आबू और तलेटी क्षेत्र के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर किस तरह महज दो मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।