Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: Minister Raksha Khadse honored the winners of Alwar MP Sports Festival Cricket Competition
{"_id":"67a6e32f13734358c00dc733","slug":"union-sports-minister-participated-in-sansad-khel-utsav-in-alwar-alwar-news-c-1-1-noi1339-2605530-2025-02-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: अलवर सांसद खेल उत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीमों को किया गया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: अलवर सांसद खेल उत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीमों को किया गया सम्मानित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 08 Feb 2025 10:45 AM IST
वी-शक्ति के बैनर तले, अलवर सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज छठी मिल के पास सिरमौली रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के खेल मैदान में खेला गया। पहला मुकाबला महिला क्रिकेट टीम अलवर शहर और किशनगढ़ बास के बीच हुआ, जिसमें किशनगढ़ बास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं, दूसरा मुकाबला पुरुष क्रिकेट टीम अलवर ग्रामीण और मुंडावर के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में मुंडावर टीम ने चौके की मदद से जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीमों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे रहीं। केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने विजेता टीमों को पुरस्कार राशि का चेक सौंपा और सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अलवर सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव एक अत्यंत सराहनीय पहल है। जिससे संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहला अवसर है, जब जिले में इतने बड़े स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगतिता में लगभग 30 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर जिले, शहर और गांव में खेलों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्षों से “खेलो इंडिया” योजना पूरे देश में चलाई जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में खेल उत्सव आयोजित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिले और वे केंद्र सरकार की खेल संबंधी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस दौरान इस दौरान जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय नरूका, विष्णु शर्मा, रमन गुलाटी, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, राकेश यादव, आशीष अरोड़ा, ओम प्रकाश शर्मा, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।