जबलपुर शहर के आधारताल क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सड़क किनारे बैठने वाले एक व्यक्ति पर युवक ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हत्या की यह पूरी वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक के अनुसार, मृतक की पहचान कंधीलाल रजक (40) निवासी श्रीराम नगर जवाहर चौक के रूप में हुई है। वह पेशे से ड्राइवर था। घटना के दिन सुबह वह अपने परिचित चंद्रभान रजक के साथ चाय पीने आधारताल चौक गया था। चाय पीने के बाद वह सड़क किनारे बनी चीप की पट्टी में बैठ गया, जबकि उसका साथी पास में टहल रहा था।
इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला राजू ठाकुर नामक युवक वहां पहुंचा और अचानक पट्टी के पास रखी लोहे की रॉड उठाकर कंधीलाल रजक के सिर पर ताबड़तोड़ तीन-चार वार कर दिए। हमले के कारण कंधीलाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल परिजनों को सूचना दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को पंचनामा कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी राजू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी को पीड़ित पर बेरहमी से वार करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। यह दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी के बीच किसी प्रकार का कोई पुराना विवाद नहीं था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।