Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar: Youth committed suicide by hanging himself, family members said alcohol addiction was the reason
{"_id":"67a5d1f8f75a67016d03b0e1","slug":"a-young-man-living-on-60-feet-road-committed-suicide-alwar-news-c-1-1-noi1339-2602183-2025-02-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar: युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने शराब की लत को बताया वजह, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने शराब की लत को बताया वजह, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
Alwar News: अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने घर के कमरे में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली।अलवर के स्थानीय 60 फीट रोड का रहने वाला था युवक। Published by: अलवर ब्यूरो Updated Fri, 07 Feb 2025 04:23 PM IST
Link Copied
शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक दिलीप उर्फ गोलू धामानी ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिलीप 60 फीट रोड, अलवर का रहने वाला था और इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी और उसकी एक छोटी बच्ची भी है। आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे, यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन परिजनों ने उसकी शराब की लत को इसकी वजह बताया है।
गुरुवार शाम दिलीप अपने मामा के घर से वापस अपने घर आया था, कुछ देर अपने परिवार के साथ बातचीत करने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। कुछ समय बाद जब परिवार के लोग उसे बुलाने पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। परिजनों ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो दिलीप फांसी के फंदे से झूल रहा था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक दिलीप के पिता अमरसिंह ने बताया कि वह शराब का आदी था। परिजनों को संदेह है कि शराब की लत के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। हालांकि घटना से पहले उसने शराब पी थी या नहीं, इस बारे में परिवार को भी कोई जानकारी नहीं है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि पिछले आठ-नौ महीने से अपने मामा के यहां रह रहा था और हो सकता है कि वहां कोई विवाद हुआ हो।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय, अलवर की मोर्चरी में रखवाया। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या की सही वजह का पता चल पाएगा। हालांकि प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह के सुसाइड नोट के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे कोई और वजह तो नहीं। पुलिस परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।