{"_id":"67a4f3b7708d703a0a067377","slug":"video-gupt-navratri-maa-vindhya-dham-siddhidatri-four-lakh-devotees-gather-in-vindhyachal-mandir","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गुप्त नवरात्र..., सिद्धिदात्री के रूप में हुए मां विंध्यधाम के दर्शन, चार लाख श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में टेका मत्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गुप्त नवरात्र..., सिद्धिदात्री के रूप में हुए मां विंध्यधाम के दर्शन, चार लाख श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में टेका मत्था
गुप्त नवरात्र अष्टमी और नवमी तिथि एक साथ पड़ने पर गुरुवार को सिद्धिदात्री के रूप में मां विंध्यवासिनी के दर्शन हुए। करीब चार लाख भक्तों ने माता के चरणों में मत्था टेका। धाम में भोर से देर रात तक दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। भोर से ही गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। घाटों और गलियों से मंदिर तक कतारें लगी रहीं। भक्तों में मां विंध्यवासिनी के अलावा परिसर में विराजमान मां काली, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, मां दुर्गा, राधा कृष्ण, श्री पंचमुखी महादेव, दक्षिणमुखी हनुमान बटुक, भैरव डाक भैरव और अन्नपूर्णा माता का दर्शन-पूजन किया। वहीं, अष्टभुजा पहाड़ पर विराजमान महाकाली, मां अष्टभुजी देवी और मां तारा देवी के दर्शन के लिए भी भीड़ जुटी रही। श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष ने बताया कि करीब 4 लाख श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।