{"_id":"67a4ef09d5db06b16105139d","slug":"video-vehicles-queue-up-one-kilometer-on-lane-going-to-banaras-in-bhadohi","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जाम है या महाजाम..., बनारस जाने वाली लेन पर एक किमी तक वाहनों की कतार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जाम है या महाजाम..., बनारस जाने वाली लेन पर एक किमी तक वाहनों की कतार
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर गाड़ियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए टोल प्लाजा पर जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार को प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले लेन पर करीब एक किमी तक चार पहिया वाहनों का काफिला लग गया। जिससे छुड़ाने में टोल कर्मियों और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों हर दिन औसतन नौ से 10 हजार वाहनें आ जा रही हैं। खास बात है कि इसमें 90 फीसदी चार पहिया वाहन शामिल है। टोल को विशेष स्नान पर्वों पर निशुल्क् किया गया था, लेकिन अब यहां शुल्क के साथ गाड़ियों को आने-जाने दिया जा रहा है। इन दिनों वाहनों के बढ़े दबाव के कारण टोल पर भी खुब गाड़ियों का काफिला देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार की शाम करीब एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। जिससे जाम में फंसे लोग परेशान होते दिखे। हालांकि इस दौरान टोल कर्मी जाम छुड़ाने और वाहनों को जल्दी-जल्दी पास कराने में लगे रहे। प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले लेन पर लगे वाहनों की कतार का मुख्य कारण आसपास सर्विसलेन पर सजी दुकानें भी थी। जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी हुई। चेतावनी के बाद भी दुकानें सजी रह रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।