{"_id":"67a4fc16de32ac12cd06df48","slug":"video-mushaira-was-organized-in-etah-mahotsav","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : एटा महोत्सव में मुशायरा सुनने उमड़ा श्रोताओं का हुजूम, शायरों ने जमकर लूटी वाहवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : एटा महोत्सव में मुशायरा सुनने उमड़ा श्रोताओं का हुजूम, शायरों ने जमकर लूटी वाहवाही
एटा के राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव के पंडाल में बुधवार की देर रात शुरू हुए मुशायरे में रात भर श्रोता जमे रहे। दूर-दराज से आए मशहूर शायरों ने उर्दू जुबान में शेरो-शायरी पेश करते हुए जमकर वाह-वाही लूटी। महफिल-ए-मुशायरा में शायर जमील खैराबादी ने शायरी सुनाई, बुहत बुलंद फज़ा में तेरी पतंग सही, मगर मैं सोच रहा कि डोर किसके हाथ में हैं। शायर बाहिद अंसारी ने पेश किया, मुद्दतों के बाद मिले हैं तो मिले जी भरके चंद लम्हों की मुलाकात से डर लगता है। शायरा अना दहलवी ने कलाम पेश किया, मेरी मां की दुआएं मेरे साथ हैं, इसलिए मैं गिरते-गिरते संभलती रही। नवीन नीर ने सुनाया, लेंगे जो इंतिहान मेरा बेजमीर लोग, आएंगे अबकी बार नतीजे मेरे खिलाफ। अल्ताफ जिया ने कलाम पेश किया, कैसे-कैसे जुल्म अब सहते हैं लोग और ज़ुबां से कुछ नहीं कहते हैं लोग। शायर फिरोजाबादी ने अपने जाने पहचाने अंदाज में कलाम पेश किया, फूल देकर हाथ में रुखसत वो हो गया, लेकिन तमाम जिस्म में कांटे चुभो गया। इनके बाद शायर मीसम गोपालपुरी, ताहिर सऊद, डॉ. मुजीब सहजर, आजाद रतलामी, सज्जााद झंझट, अरसद जिया, अख्तर कानपुरी, कलीम नूरी, डॉ. राही निजामी, साहिस्ता सना, राना जेवद, नूरी परवीन ने भी शायरी पेश की। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसपी श्याम नारायण सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी अवधपाल सिंह यादव ने किया। पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा, इंजीनियर नूर मोहम्मद, मेधाव्रत शास्त्री, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशरफ हुसैन, डॉ. मेहजवीन, डॉ. प्रिया चौहान, जीशान कुरैशी आदि ने शमा रोशन की। संयोजक कशिश एटवी एवं संचालक सफीक आविदी ने सभी शायरों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।