Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi: Liquor smuggling was taking place under the cover of cloth, 2 accused arrested with English liquor
{"_id":"67a609cad800de8d7f094911","slug":"rajasthan-made-english-liquor-being-taken-from-pali-to-ahmedabad-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2602930-2025-02-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi: कपड़े की गांठ की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, 25 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: कपड़े की गांठ की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, 25 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Fri, 07 Feb 2025 09:34 PM IST
जिले में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए कपड़ों की गांठों की आड़ में पाली से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। आबूरोड रीको पुलिस ने ट्रक से 25 लाख रुपए की राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले ही पुलिस ने इसी क्षेत्र में 35 लाख की हरियाणा निर्मित शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर जिले में शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबूरोड रीको थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीमावर्ती मावल चौकी पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान गुजरात पासिंग ट्रक को रोका गया, जिसमें कपड़ों की गांठें लदी हुई थीं। जब पुलिस ने गहन तलाशी ली, तो कपड़ों के पीछे छिपाकर रखे गए शराब के 10 कार्टन बरामद किए गए।
पुलिस ने ट्रक में सवार पाली जिले के लाम्बिया थाना सदर निवासी चेतन पुत्र गमाराम नायक और बोमादडा निवासी अशोक पुत्र नारायण मेघवाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे यह शराब पाली से अहमदाबाद, गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक व शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब्त की गई शराब और ट्रक की कुल कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है।
पिछले तीन दिनों में आबूरोड रीको पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 5 फरवरी को पुलिस ने पाउडर के कट्टों की आड़ में गुड़गांव से गुजरात ले जाई जा रही 35 लाख रुपए कीमत की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी थी और एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।