{"_id":"67a5d2799f6de73d8d017f9e","slug":"video-neither-doctor-nor-nurse-in-government-hospital-in-shahjahanpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शाहजहांपुर में एक सरकारी अस्पताल ऐसा भी, जहां डॉक्टर न नर्स... फार्मासिस्ट कर रहे इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शाहजहांपुर में एक सरकारी अस्पताल ऐसा भी, जहां डॉक्टर न नर्स... फार्मासिस्ट कर रहे इलाज
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 07 Feb 2025 03:01 PM IST
शाहजहांपुर के खुटार ब्लॉक मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए गांव नवदिया नवाजपुर में खोला गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार चल रहा है। इस कारण यहां 15 से 20 रोगी ही रोजाना आते हैं। वर्ष 2009 में 95 लाख की लागत से पीएचसी का निर्माण हुआ था। इससे पीएचसी के आसपास के लगभग 18 गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की उम्मीद थी। कुछ दिन तक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलीं, लेकिन बाद में यहां के स्टाफ को हटाकर दूसरी जगहों पर तैनाती दे दी गई। पीएचसी पर एक वर्ष से कोई डॉक्टर ही नहीं है, जबकि एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स, एलटी, वार्ड बॉय, सफाईकर्मी और चौकीदार होना चाहि। वर्तमान में एक फार्मासिस्ट सुरेश चंद्र वर्मा और एक एएनएम ममता वर्मा सेवाएं दे रहे हैं। अस्पताल के गेट पर घूरे और कंडों के ढेर लगे हैं। फार्मासिस्ट ने बताया कि पीएचसी पर खांसी, बुखार, त्वचा रोग आदि के 15 से 20 मरीज ही रोजाना आते हैं। डॉक्टर होने पर यहां की ओपीडी सौ से अधिक हो सकती है। एएनएम ने बताया कि प्रति माह एक से दो प्रसव होते हैं। अधिकतर लोग महिलाओं को खुटार सीएचसी या निजी अस्पतालों में ले जाते हैं। फार्मासिस्ट मरीजों के देखने के बाद पीएचसी को बंद कर घर चले जाते हैं। यहां स्टाफ के न होने से रोगियों के भर्ती करने की कोई व्यवस्था नहीं है। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. अंसार अली ने बताया कि नवदिया नवाजपुर में डॉक्टर की तैनाती नहीं होने के बारे में जानकारी नहीं है। पता कराया जाएगा और किसी डॉक्टर की जल्द ही तैनाती कराई जाएगी। सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।