Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : Gang of thieves who stole copper wires from electricity transformers busted in Kaithal
{"_id":"67a5cde40a1406e9c2065be3","slug":"video-gang-of-thieves-who-stole-copper-wires-from-electricity-transformers-busted-in-kaithal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में बिजली ट्रांसफार्मरों से तांबा तार चुराने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में बिजली ट्रांसफार्मरों से तांबा तार चुराने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़
कैथल में पिछले दिनों से बढ़ रही बिजली ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर अंजाम देने वालों पर पुलिस ने बढ़ी कार्रवाई की है। इसके तहत पुलिस ने एक चिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक कबाड़ी सहित छह आरोपी काबू किए हैं। यह आरोपी दिन के समय बाइक पर वारदात करने के लिए खेतों में लगे ट्रांसफार्मर की रेकी करते थे और रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
इसके बाद करनाल के आरोपी कबाड़ी को यह सामान बेच देते थे। इस मामले में सदर थाना परिसर ने डीएसपी सुशील प्रकाश ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है। डीएसपी सुशील कुमार ने दी है। बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो गाड़ी, दो चोरीशुदा बाइक, वारदात में प्रयुक्त औजार, पांच हजार रुपये, ट्रांसफार्मरों से चोरी की गई 87 किलो 800 ग्राम तांबा तार बरामद किए। आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना पूंडरी, तितरम, राजौंद, ढांड व जिला करनाल क्षेत्र की ट्रांसफार्मर चोरी की 38 वारदातों और पानीपत व पिहोवा से दो बाइक चोरी की वारदात से एंटी व्हीकल स्टाफ की ओर से सुलझाई गई हैं।
बताया कि एसडीओ यूएचबीवीएन पूंडरी रविंद्र कुमार की शिकायत थी कि आठ नवंबर 2024 की रात गांव काकौत में एक खेत से अज्ञात ने ट्रांसफार्मर से तांबा तार चोरी कर ली।
इस बारे थाना तितरम में केस दर्ज किया गया। इस मामले में पूरी कार्रवाई एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में टीम में शामिल एएसआई जसमेर सिंह, एसआई शुभकरण, एएसआई अशोक, एएसआई जयभगवान, एचसी महिपाल, एचसी लखविंद्र, एचसी अनिल, एचसी राममेहर, एचसी ईश्म सिंह, चालक संदीप, सुभाष ने की है। बताया कि पांच फरवरी को गुहणा निवासी जोगिंद्र सिंह और धुंधरेहड़ी निवासी अमन को पाडला रोड कैथल से काबू किया गया।
जिनका न्यायालय से तीन दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। रिमांड के दौरान छह फरवरी को अन्य आरोपी खुराना निवासी रोहित उर्फ मिथुन, नारनौंद जिला हिसार निवासी राहुल व बुच्ची गांव निवासी रितिक को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों का भी न्यायालय से एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
रिमांड अवधि दौरान व्यापक पूछताछ करने पर आरोपियों ने जिला कैथल के थाना पूंडरी, तितरम, राजौंद, ढांड व जिला करनाल, पानीपत व पिहोवा क्षेत्र में कुल 40 चोरी की वारदातों को अंजाम देने बारे कबूल किया जिनमें ट्रांसफार्मर चोरी की 38 वारदात और पानीपत व पिहोवा से दो बाइक चोरी की वारदातें शामिल है।
आरोपियों की ओर से पहले रेकी और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। इसके बाद जुंडला जिला करनाल स्थित आरोपी कबाड़ी मोहम्मद साबिर को को बेच देते थे। पुलिस टीम ने छह फरवरी की शाम आरोपी कबाड़ी बसी कंला तहसील बुढाना जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल जुंडला निवासी गांव मोहम्मद साबिर को भी असंध से काबू किया है। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।