मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की नई कलेक्टर भाव्या मित्तल मंडलेश्वर के दौरे पर थीं, जहां उन्होंने कई सरकारी संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया, और वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए। अपने दौरे में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एसडीएम कार्यालय और निर्माणाधीन सिविल अस्पताल का गहन निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बाहर से दवाइयां लिखने के मामले को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए, बीएमओ अतुल गौर को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी को देखते हुए जल्द ही अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति का आश्वासन दिया।
कलेक्टर मित्तल नगर परिषद के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करने पहुंची थीं। जहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे और सीएमओ शिवाजी आर्य, उपयंत्री आरती मंडलोई ने चल रही परियोजनाओं की उन्हें विस्तृत जानकारी भी दी। कलेक्टर ने मंडलेश्वर के अनुसूचित जाति व जनजाति कन्या छात्रावासों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों का भी निरीक्षण किया गया। वहीं उनके निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनिल जैन, तहसीलदार राकेश सस्त्या, बीएमओ अतुल गौर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर बसंत कुमार वर्मा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कोशिश कर यहां शुरू कराएंगे मेजर ऑपरेशन
इस निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर भाव्या मित्तल ने बताया कि मंडलेश्वर में सिविल हॉस्पिटल का एक नया भवन बन रहा है। उसके निरीक्षण के साथ ही अभी वर्तमान के अस्पताल का भी निरीक्षण किया है। यहां कुछ क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर काफी है, और डॉक्टरों की भी पर्याप्त संख्या है।इसके बाद अब यहां डिलीवरी पॉइंट्स देखे जाएंगे, और कोशिश करेंगे कि अधिक से अधिक डिलीवरी पॉइंट्स काम करें। यदि सीएचसी और सिविल अस्पताल में स्टाफ की और नियुक्ति हो जाती है तो, कोशिश करेंगे कि यहीं पर सी सेक्शन और बाकी के ऑपरेशन भी हो सकें। वहीं उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल के लिए पहले से ही कुछ स्टाफ की मांग भी कर रखी है। जिसको लेकर और भी काम किया जाएगा। हमें जो इतना बड़ा भवन मिल रहा है, उसका पूरा उपयोग हम कर सकें। चूंकि तीन से चार ऑपरेशन कक्ष इस भवन में हैं, तो कोशिश रहेगी की मेजर ऑपरेशन भी यहां हो सकें।
Next Article
Followed