गायक, मॉडल और इंडियन आइडल फेम करण भाटी, जो वर्तमान में पुणे में निवास कर रहे हैं, ने बुधवार को आबूरोड स्थित स्वच्छता पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ऑर्गेनिक विधि से बनाई जाने वाली खाद की प्रक्रिया को समझा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण अभियान की जानकारी ली।
स्वच्छता और ऑर्गेनिक खाद के महत्व पर चर्चा
करण भाटी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता कर्मियों द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार के निरंतर प्रयासों से आमजन में सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ी है, और अब लोग अपने कचरे को सही स्थान पर डालने के लिए अधिक सचेत हैं। उन्होंने नागरिकों से आबूरोड को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
स्वच्छता पार्क के प्रभारी ने उन्हें विस्तार से बताया कि शहर में गीले और सूखे कचरे का डोर-टू-डोर संग्रहण कैसे किया जाता है और फिर उसे 32 अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित कर ऑर्गेनिक खाद तैयार की जाती है। इस खाद के उपयोग से फल एवं सब्जियां अधिक पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण होती हैं।
स्वच्छ भारत अभियान के प्रति बढ़ती जागरूकता
इस अवसर पर सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार मीणा, एजाज अहमद, मदन डाल, राहुल सर, धर्मेंद्र (पार्क इंचार्ज), पूजा, मनीष (फील्ड प्रभारी, स्वच्छ भारत मिशन), कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार, लक्ष्मीनारायण मीणा, ऑटो चालक साहिल, लालचंद और कई स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे। करण भाटी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी परियोजनाएं पर्यावरण संरक्षण और समाज में स्वच्छता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।