के आसिफ की मशहूर फिल्म मुगल ए आज़म का जादू अब स्टेज पर उतर आया है। मशहूर निर्देशक फिरोज अब्बास खान ने मुगल ए आज़म की कहानी को स्टेज पर उतारा है। और, उत्तर भारत के दर्शकों के लिए पहली बार इस म्यूजिकल प्ले के शोज दिल्ली में शनिवार से शुरू हो रहे हैं। देश में अपनी तरह के इस पहले म्यूजिकल प्ले में फिल्म के तमाम संवादों और गानों को हू ब हू रखा गया है। इसे देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है।