खुद को संत और ज्ञानी के साथ-साथ एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, स्क्रिप्ट राइटर और ना जाने क्या क्या बताने वाले राम रहीम ने 4 फिल्में बनाई हैं। राम रहीम ने दावा किया कि फिल्मों में ज्यादातर काम उसने खुद किया है। साथ ही ये दावा भी किया गया कि फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। लेकिन ताज्जुब की बात तो ये है कि ये फिल्में थियेटर्स तक पहुंची कैसे? आज हम आपको राम रहीम की फिल्मों की सारी सच्चाई बताएंगे। बताएंगे कि ये फिल्में बनती कैसे थीं? राम रहीम के फिल्मों की शूटिंग होती कैसे थी? और, आखिर अंधविश्वास फैलाने वाली इन फिल्मों को वह सेंसर बोर्ड से पास कैसे करवाता था? देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।
Next Article