अगर आपके पार्टनर से आपकी लड़ाई ज्यादा होने लगी हो, अगर छोटी-छोटी बात पर आप लड़-झगड़ रहे हों, किसी बात को शांति से सुलझाने के बजाय आप घंटो लड़ रहे हों तो दिक्कत आप में नहीं है बल्कि आपकी आदतों में है। एक रिसर्च में ये सामने आया है कि कपल्स के बीच ज्यादातर झगड़ों की वजह है नींद। हमारी इस खास रिपोर्ट में देखिए कैसे अपनी आदत में एक छोटा सा बदलाव लाकर अपने साथी के साथ प्यार से रह सकते हैं।
Followed