जिन लोगों को बाहर निकलने में Corona का डर सता रहा है तो उनके लिए एक अच्छी खबर है। अब Corona संक्रमित मरीजों की पूरी Location Google Map पर मिलेगी। Google ने पूरे विश्व में यह सुविधा लोगों के डर को समाप्त करने के लिए शुरू की है। जिस क्षेत्र में वह जायेंगे तो, संक्रमित की Location और Alert तुरंत मिल जाएगा। हालांकि यह उस क्षेत्र पर निर्भर करता है कि Corona से जुड़ी कितनी सटीक और अधिक जानकारी आपको मिलेगी। इसमें नई जानकारी Update करने को लेकर कवायद अभी शुरू है।
Next Article