{"_id":"691594a90076203edd04147b","slug":"video-angry-villagers-stage-protest-over-manipulation-of-deposits-in-accounts-in-bageshwar-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bageshwar: खातों में जमा राशि में हेरफेर से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, पोस्टमास्टर पर लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar: खातों में जमा राशि में हेरफेर से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, पोस्टमास्टर पर लगाया आरोप
बागेश्वर जिले के तुपेड़ डाकखाने में खाताधारकों के पासबुकों में हुई गड़बड़ी को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। खाताधारकों ने पोस्टमास्टर पर गबन करने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द मामले की जांच करवाने की मांग की। गबन किए रुपये नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बुधवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल के नेतृत्व में ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टमास्टर ने उनके पासबुक डाकखाने में ही जमा कराए थे, लेकिन वहां जमा की राशि को नहीं चढ़ाई। कहा कि पोस्टमास्टर उनके रुपयों का गबन किया है। विभाग से जांच करने की मांग करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिपं उपाध्यक्ष ने कहा कि गांव के सीधे-सादे लोगों की मेहनत की कमाई का गबन करने का अपराध किया है। उन्होंने डीएम से मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
इन खाताधारकों के साथ हुई गड़बड़ी
ग्रामीणों की पीड़ा को उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दीपक खेतवाल ने बताया कि डाकखाने के खाताधारक कौशल्या देवी ने 1,10,000 रुपये, दीपा देवी के 80,000, मोहनी देवी के 66,000, भागीरथी देवी के 50,000, तुलसी देवी के 50,000, जानकी देवी के 36,000, धन सिंह के 50,000, हंसी देवी के 24,000 रुपये की गड़बड़ी हुई है। राम सिंह, रमेश राम, माया देवी, मादो सिंह, दिनेश सिंह, महिमन सिंह आदि के खातों से भी 1500 से आठ हजार रुपये तक की हेराफेरी की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।