{"_id":"692432fed4a59cba6004c19c","slug":"video-baisi-puja-begins-at-harju-temple-in-thaklat-bageshwar-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bageshwar: थकलाट के हरज्यू मंदिर में बैसी पूजा का शुभारंभ, 11 दिन तक चलेगी खुनौली के ग्रामीणों की सामूहिक पूजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar: थकलाट के हरज्यू मंदिर में बैसी पूजा का शुभारंभ, 11 दिन तक चलेगी खुनौली के ग्रामीणों की सामूहिक पूजा
बागेश्वर जिले के ग्राम पंचायत खुनौली के हरज्यू मंदिर थकलाट में बैसी पूजा का शुभारंभ हो गया है। पूजा में क्षेत्र के ग्रामीण सामूहिक रूप से ग्यारह दिनों तक पूजा अर्चना करते हैं। आयोजन के लिए प्रवासी ग्रामीण भी गांव पहुंचने लगे हैं। पुरोहितों ने मंत्र पाठ और पूजा अर्चना के बाद बैसी पूजा का शुभारंभ कर दिया है। शुक्रवार को पुरोहित हेम चंद्र उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में खड़ग पाठ आयोजित किया । ग्रामीणों ने विधिवत शस्त्र पूजा और भंडार की स्थापना की। दोपहर में आरती के दौरान देवडांगरों ने अवतरित होकर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। ग्रामीणों ने क्षेत्र की खुशहाली और संपन्नता की कामना की। पुजारी गणेश कांडपाल ने बताया कि बैसी पूजा का आयोजन पूर्वजों के समय से किया जा रहा है। मंदिर में क्षेत्रवासियों की अगाध आस्था है। ग्यारह दिन के आयोजन में रोजाना दो बार आरती का आयोजन किया जाएगा। देर रात तक भजन कीर्तन आयोजित किए जाएंगे। ग्राम प्रधान जया देवी ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पूजा में पहुंचने की अपील की है। इस मौके पर देवीदत्त कांडपाल, मदन कांडपाल, दीप चंद्र, संतोष पांडेय, भास्कर पांडेय, महेश पंचोलिया, तारादत्त कांडपाल, हरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।