Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Haridwar News
›
commotion erupted over the removal of a flag outside the former Congress party office at Subhash Ghat, and a complaint was filed with the police.
{"_id":"6945741d32429c62c10ac12a","slug":"video-commotion-erupted-over-the-removal-of-a-flag-outside-the-former-congress-party-office-at-subhash-ghat-and-a-complaint-was-filed-with-the-police-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"सुभाषघाट पर कांग्रेस के पूर्व कार्यालय के बाहर लगे झंडे को हटाने पर हंगामा, पुलिस को दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुभाषघाट पर कांग्रेस के पूर्व कार्यालय के बाहर लगे झंडे को हटाने पर हंगामा, पुलिस को दी तहरीर
सुभाषघाट पर पार्टी के पूर्व कार्यालय के बाहर लगा था झंडासंवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। सुभाष घाट पर पार्टी के पूर्व कार्यालय के बाहर लगा कांग्रेस का झंडा हटाने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमन गर्ग ने झंडा हटाने वाले को खरी-खोटी सुनाई। वापस झंडा लगाने पर मामला शांत हुआ, लेकिन, कार्यकर्ताओं की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
सुभाष घाट पर स्थित कांग्रेस के पूर्व कार्यालय के बाहर कांग्रेस का झंडा लगा हुआ था, लेकिन, इसे शुक्रवार को सुभाषघाट पर चल रहे हाइड्रा ने हटा दिया। इसकी भनक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लग गई। उन्होंने जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमन गर्ग को सूचना दी। जानकारी मिलने पर अमन गर्ग कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घटनाक्रम पर पहुंच गए। जिन्होंने कांग्रेस का झंडा हटाने पर नारेबाजी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हाइड्रा से कार्य कर रहे चालक से झंडा हटाने पर पूछा गया तो उसने एक व्यक्ति का नाम बता दिया। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने पहले तो हाइड्रा चालक की क्लास ली। इसके बाद झंडा हटाने के लिए हाइड्रा चालक को कहने वाले के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी गई। इससे घबराए आराेपित व्यक्ति के लोग झंडा, डंडा और बोर्ड एक घर से बाहर निकालकर आ गए। इन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झंडा और सभी सामान दे दिया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व कार्यालय के बाहर कांग्रेस का झंडा स्थापित कर दिया।
कांग्रेस जिला महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग की ओर से पुलिस को तहरीर देकर झंडा हटवाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि अभी कांग्रेस कार्यालय का विवाद कोर्ट में चल रहा है, इसलिए, जब तक कोर्ट से अंतिम फैसला नहीं आ जाएगा, तब तक कांग्रेस कार्यालय के लिए लड़ाई लड़ी जाती रहेगी, अगर, फिर से किसी ने कांग्रेस का झंडा हटाने की कोशिश की तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे।
----------
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।