Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Haridwar News
›
Haridwar: 100 lost mobile phones were found and returned to their owners, one of them even retrieved from Hong Kong.
{"_id":"6942d4c387440d89d9052769","slug":"video-haridwar-100-lost-mobile-phones-were-found-and-returned-to-their-owners-one-of-them-even-retrieved-from-hong-kong-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Haridwar: पुलिस ने गुम हुए 100 मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों को वापस लौटाए, एक हांगकांग से भी मंगवाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: पुलिस ने गुम हुए 100 मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों को वापस लौटाए, एक हांगकांग से भी मंगवाया
साल 2026 की शुरुआत होने से पहले पुलिस ने लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढकर वापस लौटाते हुए चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। शहर कोतवाली पुलिस ने गुम हुए 100 मोबाइल फोन खोज निकाले और उनके वास्तविक मालिकों को वापस लौटाए हैं। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। इनमें एक फोन हांगकांग से भी वापस मंगवाया गया है।
बुधवार की सुबह शहर कोतवाली परिसर में एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश ऑपरेशन रिकवरी चलाया जा रहा है। सीईआईआर पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन ढूंढने शुरू किए। कोतवाल रितेश शाह ने टीम के साथ मिलकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों के अलावा एक फोन हांगकांग से भी ढूंढकर वापस मंगवाया। कुल 100 मोबाइल फोन बरामदगी किए गए, इनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
कोतवाली में सभी मोबाइल के वास्तविक मालिकों को बुलाकर उन्हें फोन वापस किए गए। 100 में से 26 मोबाइल फोन के स्वामी ऐसे थे, जो अन्य राज्यों से थे और अपने फोन लेने के लिए हरिद्वार नहीं आ सके। इन मोबाइल स्वामियों को कोरियर सर्विस के माध्यम से उनके फोन उनके घर तक पहुंचाए जाएंगे। फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी और उन्होंने पुलिस का आभार जताया। इस दौरान इंस्पेक्टर रितेश शाह, एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी, एसआई संजीत कंडारी, चरण सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
मोबाइल ढूंढकर लौटाने में पहले नंबर पर शहर कोतवाली
शहर कोतवाली पुलिस इस साल यात्रियों के मोबाइल फोन ढूंढकर उन्हें लौटाने में अव्वल रही। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पहले 60 मोबाइल फोन ढूंढे गए और इसके बाद 35 और अब 100 फोन बरामद किए गए हैं। आगे भी लगातार अभियान चलाकर फोन बरामद किए जाएंगे और उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाएं जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।