लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
झांसी में बहनेवाली बेतवा नदी में आए उफान में आठ मछुआरे फंस गए। नदी में अचानक बढ़े पानी की वजह से इलाका टापू में तबदील हो गया। तेज हवा और बारिश की वजह से मछुआरों का निकलना बेहद मुश्किल हो गया। पास मौजूद लोगों ने मछुआरों का हौसला बढ़ाया और मछुआरों के फंसे होने की सूचना दी जिसके बाद मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और मछुआरों को बचाया। बारिश के पानी से राजघाट और माताटीला बांध लबालब भर गए हैं। बांधों से रिकॉर्ड पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे बेतवा समेत और दूसरी छोटी बरसाती नदियों में सैलाब आ गया।