Hindi News
›
Video
›
World
›
Afghanistan Pakistan Clash: Five Pakistani soldiers killed in clash between Afghanistan and Pakistan
{"_id":"68ead0b53c130314410f650a","slug":"afghanistan-pakistan-clash-five-pakistani-soldiers-killed-in-clash-between-afghanistan-and-pakistan-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Afghanistan Pakistan Clash: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच झड़प, पांच पाक सैनिकों की मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Afghanistan Pakistan Clash: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच झड़प, पांच पाक सैनिकों की मौत
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sun, 12 Oct 2025 03:18 AM IST
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच झड़प की खबर सामने आई है। जिसमें पाकिस्तान के पांच सैनिकों की मौत हो गई है। तालिबान ने दावा किया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले का जवाब दिया गया। तालिबान ने कहा कि उसकी सेनाओं ने सीमा चौकियों पर भारी झड़पें की हैं। जिसमें पाकिस्तान के पांच सैनिक मारे गए हैं। अफगानी सेना ने सीमा चौकियों पर कब्जा करने का दावा किया है।
अफगानी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा अफगान क्षेत्र में की गई बमबारी के प्रतिशोध में की गई है। तालिबान ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी बलों की ओर से किए गए हवाई हमलों के जवाब में अफगान सीमा बलों ने विभिन्न सीमा क्षेत्रों में पाकिस्तानी चौकियों पर भारी झड़पें कीं। बता दें कि पाकिस्तान सरकार की ओर से भी इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर अपने क्षेत्र की हवाई सीमा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तानी विमानों ने ड्यूरंड लाइन के पास पकतीका प्रांत के मरघी क्षेत्र में एक नागरिक बाजार पर बमबारी की। मंत्रालय ने इसे अफगानिस्तान की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन बताया। बयान में कहा गया कि यह एक अभूतपूर्व, हिंसक और उकसाने वाला कदम है। हम इस उल्लंघन की कड़ी निंदा करते हैं। अपनी भूमि की रक्षा करना हमारा अधिकार है।
बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच झड़प ऐसे वक्त में हुई है, जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत के दौरे पर हैं। इस झड़प से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कूटनीतिक तनाव और गहरा गया है। गुरुवार देर रात भी काबुल में एक विस्फोट हुआ था, लेकिन इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई। शुक्रवार को भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान प्रयोजित सीमा पार आतंकवाद को "साझा खतरा" बताया और कड़ा रुख अपनाया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।