अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को अंतिम चेतावनी दे दी है। उन्होंने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट कर हमास को अंतिम चेतावनी दी। ट्रंप ने इस्राइल का धन्यवाद भी किया। ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास को गाजा में युद्ध समाप्त करने की अपनी योजना पर तेजी से काम करना चाहिए, अन्यथा सारी शर्तें धरी की धरी रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा। कई लोगों को लगता होगा कि ऐसा होगा लेकिन मैं ऐसा कोई भी परिणाम बर्दाश्त नहीं करूंगा, जिससे गाजा फिर से खतरा उत्पन्न करे। आइए इसे जल्द से जल्द पूरा करें।
इसके साथ ही ट्रंप ने इस्राइल का धन्यवाद किया। ट्रंप ने कहा कि इस्राइल ने गाजा सिटी में दस लोगों की मौत के बाद बमबारी को अस्थायी रूप से रोक दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वह किसी भी देरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि वह संघर्ष बंद करे और हथियार डाल दे, नहीं तो सभी शर्तें खत्म हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि इस्राइल हमास इस नाजुक समझौते के साथ जुड़े रहें।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि, मैं इस्राइल की सराहना करता हूं कि उसने बमबारी को अस्थायी रूप से रोक दिया है, ताकि बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा करने का मौका मिल सके। हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, नहीं तो सभी शर्तें खत्म हो जाएंगी। मैं देरी को बर्दाश्त नहीं करूंगा। आइए इस प्रक्रिया को जल्दी पूरा करेंगे, सभी के साथ न्याय होगा। इस्राइल की मीडिया ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कहा कि आईडीएफ ने गाजा पट्टी में अपने हमलों को रोक दिया है। उधर, अल-शीफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेलमिया ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस्राइली हमले काफी कम हुए हैं।