Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel Hamas War: Will there be a ceasefire between Hamas and Israel? Trump outlines peace
{"_id":"68e2e84f4b046b2ac0014223","slug":"israel-hamas-war-will-there-be-a-ceasefire-between-hamas-and-israel-trump-outlines-peace-2025-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Hamas War: हमास और इस्राइल के बीच होगा युद्धविराम? ट्रंप ने खींचा शांति का खाका","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Hamas War: हमास और इस्राइल के बीच होगा युद्धविराम? ट्रंप ने खींचा शांति का खाका
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Mon, 06 Oct 2025 03:21 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को खत्म करने का प्रयास जारी है। उन्होंने शनिवार को बताया कि इस्राइल प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमत हो गया है और हमास की पुष्टि के बाद युद्धविराम लागू किया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि हमास की सहमति के बाद कैदियों और बंधकों की अदला-बदली की जाएगी। बता दें कि इस्राइल और हमास सोमवार को मिस्र में अप्रत्यक्ष वार्ता की तैयारी में हैं। युद्धविराम की उम्मीदें बढ़ गईं हैं।
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस हफ्ते युद्धविराम और बंधकों की रिहाई हो सकती है। यह बातचीत ऐसे समय में होने जा रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उसने अमेरिका की योजना के कुछ हिस्सों को स्वीकार किया है। इससे पहले इस्राइल भी इस युद्ध को खत्म करने के अमेरिका के नए प्रयासों का समर्थन कर चुका है।
मिस्र के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि मिस्र सोमवार को इस्राइल और हमास के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करेगा, जिससे कि इस्राइली बंधकों के बदले फलस्तीनी कैदियों के आदान‑प्रदान पर चर्चा हो सके। मिस्र के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ भी इन वार्ताओं में शामिल हो रहे हैं। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी।
इस मामले पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि हम उन सभी बंधकों की रिहाई के सबसे नजदीक हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर हमास ट्रंप की योजना को स्वीकार कर लेता है तो दो चरण होंगे- बंधकों की रिहाई और इस्राइल का उस पीली रेखा तक पीछे हटना, जहां वह अगस्त 2024 में था। आठ इस्लामी देशों के विदेश मंत्रियों ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर संभावित युद्धविराम की दिशा में उठाए जा रहे कदमों का स्वागत किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।