कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Sun, 27 May 2018 03:28 PM IST
कुवैत में नैशनल न्यूज चैनल के लाइव टीवी शो के दौरान एक न्यूज एंकर द्वारा साथी की तारीफ करने पर सजा देने का मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बसिमा अल-शामर न्यूज बुलेटिन के बीच में पुरुष एंकर को हैंडसम कह दिया।