सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   West Bengal ›   West Bengal: Mamata Banerjee said- Trinamool congress will be part of INDIA alliance at national level

West Bengal: ममता बनर्जी बोलीं- राष्ट्रीय स्तर पर होगा गठबंधन, बंगाल में भाजपा के खिलाफ लड़ेगी तृणमूल

अमर उजाला ब्यूरो, कोलकाता Published by: Harendra Chaudhary Updated Thu, 28 Dec 2023 06:58 PM IST
विज्ञापन
सार

 मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) देशभर में भाजपा का मुकाबला करेगा जबकि पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस करेगी। उन्होंने कगा कि भाजपा विपक्षी दलों के नेताओं पर 'चोर' का ठप्पा लगा रही है...

West Bengal: Mamata Banerjee said- Trinamool congress will be part of INDIA alliance at national level
West Bengal: Mamata Banerjee - फोटो : ANI (File Photo)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस का आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन होगा, जबकि बंगाल में भाजपा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस लड़ेगी। क्योंकि वही भाजपा को सबक सीखा सकती है। उन्होंने माकपा, कांग्रेस और भाजपा पर पश्चिम बंगाल में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा, तीनों गठबंधन बनाकर हमारे खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।

Trending Videos

उन्होंने सीएए मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा, भाजपा इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने पार्टी में अंदरूनी कलह पर कड़ा संदेश देते हुए कहा, मैंने सुना है कुछ लोग बहुत बड़े हो गए हैं। 'पार्टी के अंदर कोई भी झगड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के देगांग में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) देशभर में भाजपा का मुकाबला करेगा जबकि पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस करेगी। उन्होंने कगा कि भाजपा विपक्षी दलों के नेताओं पर 'चोर' का ठप्पा लगा रही है। देश में एक ऐसी व्यवस्था बन गयी है, जहां 'लोकतंत्र का संचालन केंद्रीय एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है'। उन्होंने कहा, माकपा और कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ गठबंधन बनाया है। ये हमारे खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ममता बनर्जी ने गृह मंत्री के नागरिकता वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, भाजपा नागरिकता के मुद्दे का इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है। भाजपा इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है। पहले, जिलाधिकारी नागरिकता से जुड़े मामलों का फैसला करते थे, लेकिन अब उनसे ये शक्तियां छीन ली गई हैं। लोगों के पास यदि नागरिकता नही है तो वे सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे उठा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के कार्यान्वयन को कोई नहीं रोक सकता क्योंकि यह देश का कानून है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed