{"_id":"687d147c128c6cf92b0f0516","slug":"3-people-still-missing-from-deadly-july-4-floods-in-texas-county-down-from-nearly-100-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Floods in Texas: टेक्सास में भीषण बाढ़ ने मचाई तबाही; अब भी तीन लापता, 135 की गई जान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Floods in Texas: टेक्सास में भीषण बाढ़ ने मचाई तबाही; अब भी तीन लापता, 135 की गई जान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, केरविले
Published by: शिव शुक्ला
Updated Sun, 20 Jul 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिकी शहर टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आकर अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। तीन लोग अभी भी लापता हैं।

टेक्सास में बाढ़ प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चलाते बचाव दल के सदस्य।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका में चार जुलाई को टेक्सास हिल कंट्री में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद अब सिर्फ तीन लोग लापता हैं,जबकि शुरुआत में लापता लोगों की संख्या करीब 100 थी। खोजे गए लोगों के लिए अधिकारियों ने राहत बचाव दलों के प्रयासों को श्रेय दिया। केरविल शहर प्रबंधक डाल्टन राइस ने कहा, यह अद्भुत प्रगति उन अनगिनत घंटों की मेहनत का नतीजा है जो खोज,बचाव और जांच में लगी, ताकि परिवारों को इस मुश्किल वक्त में थोड़ी राहत मिल सके।

Trending Videos
विनाशकारी बाढ़ के कुछ ही दिनों बाद अब अकेले केर काउंटी में 160 से अधिक लोगों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, केर काउंटी में मरने वालों की संख्या इस हफ्ते के अधिकांश वक्त तक स्थिर 107 रही, जबकि लापता लोगों की गहन खोज जारी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
टेक्सास में अचानक आई बाढ़ अब तक 135 लोगों को लील गई
टेक्सास में अचानक आई बाढ़ ने अब तक कम से कम 135 लोगों की जान ले ली। इनमें से अधिकतर मौतें सैन एंटोनियो से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में केर काउंटी में ग्वाडालूप नदी के किनारे हुईं। चार जुलाई की सुबह से पहले नदी अचानक 26 फीट तक बढ़ आई और घर व वाहन बहा ले गई। पर्यटकों के बीच कैंपिंग के लिए मशहूर टेक्सास हिल कंट्री प्राकृतिक रूप से बाढ़ के प्रति संवेदनशील है क्योंकि यहां की सूखी, कठोर मिट्टी भारी बारिश सोख नहीं पाती। ग्वाडालूप नदी के किनारे बने कैबिन और कैंपों में बाढ़ की चपेट में आने वाली जगहों में कैंप मिस्टिक भी शामिल था। यह लड़कियों के लिए एक सदी पुराना ईसाई ग्रीष्मकालीन शिविर है। इसके कम से कम 27 छात्राएं और स्टाफ सदस्य मारे गए। यह इलाका फ्लैश फ्लड एली में आता है,जो बाढ़ की दृष्टि से सबसे खतरनाक क्षेत्रों में से एक है।
चेतावनी तंत्र पर उठे सवाल, ट्रंप आए बचाव में
विशेषज्ञों का कहना है कि यह बाढ़ संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (एपईएमए) के अनुमान से कहीं अधिक विनाशकारी थी। रात के अंधेरे में बाढ़ इतनी तेजी से आई कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला, खासकर उस काउंटी में जहां कोई चेतावनी प्रणाली नहीं थी। करविल में स्थानीय अधिकारियों पर अब यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या समय रहते लोगों को चेताया गया था।पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने स्थानीय प्रशासन का बचाव किया है और बाढ़ से निपटने के तरीके पर उठे सवालों को खारिज किया है। बचाव दलों ने हेलिकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद से खोज अभियान चलाया। हालांकि, कुछ दिनों तक बारिश की चेतावनी के चलते कई टीमें काम रोकने या टालने को मजबूर हो गई थीं।