सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   30-day state emergency declared in Peru capital with president taking strict action amid rising crime violence

Peru Violence: पेरू की राजधानी में 30 दिन का आपातकाल घोषित, बढ़ते अपराध और हिंसा के बीच राष्ट्रपति की सख्ती

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लीमा Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 22 Oct 2025 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार

दक्षिणी अमेरिका के पेरू में अपराध और हिंसा के बढ़ते मामलों पर नई सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रपति जोसे जेरी ने राजधानी लीमा में 30 दिन के आपातकाल की घोषणा की है। जेरी ने कहा कि अब अपराध के खिलाफ रक्षात्मक नहीं, आक्रामक नीति होगी।

30-day state emergency declared in Peru capital with president taking strict action amid rising crime violence
पेरू झंडा - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिणी अमेरिका स्थित देश पेरू में बढ़ते हिंसा और अपराध के चलते अब वहां की सरकार एक्शन में आती हुई नजर आ रही है। इसके तहत देश के नए राष्ट्रपति जोसे जेरी ने मंगलवार को राजधानी लीमा में 30 दिनों के लिए आपातकाल घोषित कर दिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में हत्याएं, जबरन वसूली और सार्वजनिक स्थानों पर हमले तेजी से बढ़े हैं। आंकड़ो की माने तो जनवरी से सितंबर 2025 के बीच देश में 1,690 हत्याएं दर्ज की गईं, जबकि 2024 में इसी अवधि में 1,502 मामले सामने आए थे।

Trending Videos

बता दें कि राष्ट्रपति दीना बोलुआर्ते को अपराध रोकने में विफल रहने के कारण 10 अक्टूबर को संसद ने पद से हटा दिया। हालांकि उन्होंने भी इसी साल मार्च में 30 दिन का आपातकाल लगाया था, लेकिन उससे अपराध पर कोई खास असर नहीं पड़ा।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- यूक्रेन पर रूस ने फिर किया हमला: राजधानी कीव में ड्रोन और मिसाइल अटैक, दो की मौत; कई घायल

राष्ट्रपति जेरी का सख्त रुख

बोलुआर्ते के स्थान पर राष्ट्रपति बने जेरी ने अपराध और हिंसा के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया। जेरी ने टीवी पर दिए एक संदेश में कहा कि जंग बातों से नहीं, काम से जीती जाती है। उन्होंने कहा कि अब सरकार अपराध के खिलाफ रक्षात्मक नहीं, आक्रामक नीति अपनाएगी।

हिंसक हुआ प्रदर्शन
हालांकि इस घोषणा के बाद भी राजधानी लीमा में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें राष्ट्रपति जोसे जेरी के इस्तीफे की मांग की गई। प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें पुलिसकर्मी और पत्रकार भी शामिल हैं।

हालांकि इसके बावजूद भी जेरी ने साफ कहा है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। गौरतलब है कि  आपातकाल के तहत सरकार सेना को तैनात कर सकती है और लोगों की आवाजाही और सभा करने के अधिकार पर रोक लगाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें:- Israel: वेस्ट बैंक में बसे इस्राइली नागरिकों ने फलस्तीनी किसानों को पीटा, जैतून की फसल को लेकर हुआ विवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed