{"_id":"6171638d8de22334491ce172","slug":"afghanistan-pakistan-foreign-minister-qureshi-and-isi-chief-hamid-reached-kabul-will-consult-with-the-taliban-government","type":"story","status":"publish","title_hn":"अफगानिस्तान: पाक विदेश मंत्री कुरैशी व आईएसआई प्रमुख हामिद पहुंचे काबुल, तालिबान सरकार से करेंगे मशवरा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अफगानिस्तान: पाक विदेश मंत्री कुरैशी व आईएसआई प्रमुख हामिद पहुंचे काबुल, तालिबान सरकार से करेंगे मशवरा
पीटीआई, इस्लामाबाद
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 21 Oct 2021 06:26 PM IST
सार
तालिबान व पाकिस्तान के रिश्ते पहले से मधुर हैं। देखना होगा पाकिस्तान तालिबान की नई सरकार को किस तरह से वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाता है।
विज्ञापन
मुल्ला गनी बरादर के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी
- फोटो : Pakistan Foreign Office
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी व खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख ले. जन. फैज अहमद हामिद तालिबान की अंतरिम सरकार के मंत्रियों से मशवरे के लिए गुरुवार को काबुल पहुंचे।
Trending Videos
पाक विदेश मंत्रालय के अनुसार एक दिनी दौरे के दौरान पाक प्रतिनिधि मंडल अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात करेगा। इसके अलावा वह काबुल में अफगान नेताओं से भी मुलाकात करेगा। काबुल एयरपोर्ट पहुंचने पर मुत्ताकी ने पाक प्रतिनिधि मंडल की अगवानी की। दोनों देशों के बीच बातचीत का विषय द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तालिबान व पाकिस्तान के रिश्ते पहले से मधुर हैं। देखना होगा पाकिस्तान तालिबान की नई सरकार को किस तरह से वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने में मान्यता दिलाने के प्रयास करता है। बार बार यह दावा किया जा रहा है कि इस बार का तालिबान पूर्व की तरह हिंसक व बर्बर नहीं रहेगा। हाल में उसने कहा है कि वह बच्चियों को स्कूल भेजने की जल्द इजाजत देगा।