सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   African swine fever hits Taiwan government bans slaughtering Taichung pig farm country on alert

Taiwan: ताइवान में अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने दी दस्तक, सरकार ने सूअर मारने पर लगाई रोक; देशभर में अलर्ट जारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ताइपेई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 22 Oct 2025 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार

ताइवान में पहली बार अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है। ताइचुंग के एक फार्म में 195 सूअरों को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए मार दिया गया। सरकार ने पूरे द्वीप पर सूअरों की आवाजाही और वध पर पांच दिन का प्रतिबंध लगाया है।

African swine fever hits Taiwan government bans slaughtering Taichung pig farm country on alert
ताइवान में फैला घातक अफ्रीकन स्वाइन फीवर। - फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ताइवान में पहली बार अफ्रीकन स्वाइन फीवर के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सरकार ने आपात कदम उठाते हुए प्रभावित फार्म के कम से कम 195 सूअरों को मार दिया है। संक्रमण को रोकने के लिए पूरे द्वीप पर सूअरों की आवाजाही और वध पर पांच दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह बीमारी सूअरों के लिए लगभग हमेशा घातक होती है, लेकिन इंसानों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
Trending Videos


कृषि मंत्रालय के मुताबिक, ताइचुंग के एक तटीय फार्म में कुछ सूअरों की मौत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें मंगलवार को अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई। इसके बाद पशु संरक्षण और क्वारंटीन अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फार्म के 195 सूअरों को एहतियातन मार दिया और पूरे परिसर की सफाई व कीटाणुशोधन कराया। फार्म के चारों ओर तीन किलोमीटर के दायरे में नियंत्रण क्षेत्र भी बना दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


द्वीप पर आवाजाही और वध पर रोक
कृषि मंत्रालय ने बुधवार दोपहर से पूरे ताइवान में सूअरों की आवाजाही और वध पर पांच दिन का प्रतिबंध लगा दिया। कृषि मंत्री चेन जुन्ने-जिह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वायरस के स्ट्रेन को अलग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस मामले की सूचना विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वायरस अलग करने में दो सप्ताह लगते हैं, लेकिन हम इंतजार नहीं कर सकते। हमें तुरंत सख्त कदम उठाने होंगे ताकि बीमारी फैलने से रोकी जा सके।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में पोलियो का कहर जारी, खैबर पख्तूनख्वा में नया मामला आने से सालाना संख्या 30 पहुंची

विदेशी मांस से फैला संक्रमण का शक
यह ताइवान में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का पहला मामला है। सरकार ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार का मांस या मांस उत्पाद बिना निरीक्षण और क्वारंटीन के लाना सख्त वर्जित है। नियम तोड़ने पर 10 लाख ताइवान डॉलर (करीब 32,500 अमेरिकी डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। मंत्री चेन ने बताया कि “सबसे संभावित कारण ताइवान के बाहर से मांस उत्पादों की अवैध तस्करी है, जो बाद में खाद्य अपशिष्ट के जरिए सूअर फार्मों तक पहुंच जाते हैं।

ये भी पढ़ें- 'समझौते का उल्लंघन हुआ तो पश्चिम एशिया के देश हमास पर करेंगे हमला', युद्धविराम पर ट्रंप की चेतावनी

एशिया के अन्य देशों में भी रहा असर
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में चीन और वियतनाम में इस वायरस के फैलने से लाखों सूअरों को मारना पड़ा था। वर्तमान में दक्षिण कोरिया एशिया का एकमात्र देश है जहां अफ्रीकन स्वाइन फीवर का सक्रिय प्रकोप जारी है। वहीं, यूरोप के 12 देश अभी भी इस वायरस से जूझ रहे हैं। ताइवान सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध पशु मृत्यु की तत्काल सूचना देने की अपील की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed