सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   After US Japan urges India and Pakistan to exercise restraint stabilize situation through dialogue

अमेरिका के बाद जापान ने भी भारत-पाक को दी संयम बरतने की सलाह, कहा-जैश के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 28 Feb 2019 11:41 AM IST
विज्ञापन
After US Japan urges India and Pakistan to exercise restraint stabilize situation through dialogue
जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो - फोटो : ANI
विज्ञापन
अमेरिका के बाद जापान ने भी कश्मीर के बिगड़ते हालात पर चिंता जताई है और भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को संयम बरतने की सलाह दी है। जापान के विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा है कि बातचीत के जरिए समाधान तलाश किया जाना चाहिए।
Trending Videos

 
बालाकोट में मंगलवार को जैश के आतंकी ठिकानों पर भारतीय कार्रवाई के बाद बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के भारतीय वायुसीमा में घुस गए जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है। भारत ने पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान मार गिराया और पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमान गिराने का दावा किया। भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन के पाकिस्तान के कब्जे में होने पर भारत ने उन्हें सकुशल लौटाने को कहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने कहा, "हम कश्मीर के बिगड़ते हालात को लेकर चिंतित हैं। हम 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसकी जिम्मेदारी इस्लामी चरमपंथी समूह 'जैश-ए-मोहम्मद' ने ली थी। हम पाकिस्तान से आतंकवाद को काबू करने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह करते हैं।" 

तारो कोनो ने आगे कहा, "भारतीय वायु सेना और पाकिस्तान वायु सेना के बीच 26 फरवरी की कार्रवाई के बाद बढ़ते तनाव पर जापान ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और स्थिति को बातचीत के माध्यम से स्थिर करने का आग्रह किया।" 
 

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 12 दिनों बाद 26 फरवरी मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर 325 आतंकवादी और आतंकियों के ट्रेनर का सफाया कर दिया। 

घटना के बौखलाए पाकिस्तानी वायुसेना 27 फरवरी बुधवार को भारतीय वायुसीमा में घुस आई और भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ा और एक पाक विमान मार गिराया। बुधवार को पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दो भारतीय लड़ाकू जेट विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed