{"_id":"693663a4d6a73d704a0b7b9c","slug":"air-ambulance-for-bangladesh-s-ex-pm-khaleda-zia-to-land-in-dhaka-on-tuesday-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: पूर्व पीएम खालिदा जिया का स्वास्थ्य गंभीर, लंदन में होगा उपचार; कल ढाका पहुंचेगी एयर एंबुलेंस","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh: पूर्व पीएम खालिदा जिया का स्वास्थ्य गंभीर, लंदन में होगा उपचार; कल ढाका पहुंचेगी एयर एंबुलेंस
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका।
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:05 AM IST
सार
Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें उपचार के लिए लंदन ले जाया जा रहा है। इसके लिए कतर की ओर से एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है। खालिदा को उपचार के लिए कल लंदन ले जाया जाएगा।
विज्ञापन
खालिदा जिया, बांग्लादेश की पूर्व पीएम
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
गंभीर रूप से बीमार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को चिकित्सा उपचार के लिए लंदन ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है। यह एयर एंबुलेंस कल ढाका में उतरेगी। विमानन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बांग्लादेश के विमानन प्राधिकरण (सीएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस विमान को मंगलवार सुबह आठ बजे उतरने का समय दिया गया है और यह उसी दिन रात नौ बजे लंदन के लिए उड़ान भरेगा।
ये भी पढ़ें: कंबोडिया-थाईलैंड के बीच फिर बढ़ा तनाव, हवाई हमले जारी, हिंसक झड़प में एक थाई सैनिक की मौत
समाचार पोर्टल टीबीएस न्यूज के मुताबिक, यह विमान कतर सरकार ने उपलब्ध कराया है, जिसे जर्मनी स्थित विमानन समूह एफएआई से किराए पर लिया गया है। पहले की योजना में एफएआई ने मंगलवार को उतरने और बुधवार को लंदन के लिए उड़ान भरने की मंजूरी मांगी थी।
खालिदा जिया (80 वर्षीय) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष हैं। वह ढाका में एवरकेयर अस्पताल में करीब दो हफ्ते से कई बीमारियों का उपचार करवा रही हैं।
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी खालिदा की पहले एयर एंबुलेंस से शुक्रवार सुबह रवाना होने की उम्मीद थी। लेकिन बाद में बीएनपी ने कहा कि तकनीकी समस्याओं के कारण विमान की आगमन में देरी हुई। एयर एंबुलेंस कतर के अमीर की ओर से उपलब्ध कराई गई है।
ये भी पढ़ें: 'आपको ICE के एजेंटों का आदेश न मानने का हक..', छापेमारी के बीच प्रवासियों से बोले जोहरान ममदानी
उनकी रविवार को प्रस्थान होने की योजना में बदलाव किया गया, क्योंकि वह लंबी दूरी के लिए अभी भी अस्वस्थ हैं। उनके निजी चिकित्सक और बीएनपी की नीति निर्धारण स्थायी समिति के सदस्य डॉ. एजएम जाहिद हुसैन ने शनिवार को पत्रकारों को बताया था कि खालिदा जिया की लंदन यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
ढाका में कतर दूतावास ने कहा कि बदली गई एयर एंबुलेंस बॉम्बार्डियर चैलेंजर (सीएल-60 सीरीज) पूरी तरह से गहन उपचार उपकरणों से लैस है, जिसमें वेंटिलेटर, मॉनीटर, इन्फ्यूजन पंप और ऑक्सीजन सिस्टम शामिल हैं और इसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स हैं, जो हवाई यात्रा में गहन देखभाल प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित हैं। खालिदा जिया आखिरी बार जनवरी में कतर के अमीर के निजी बेड़े से एयर एंबुलेंस के जरिये लंदन गई थीं।
Trending Videos
बांग्लादेश के विमानन प्राधिकरण (सीएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस विमान को मंगलवार सुबह आठ बजे उतरने का समय दिया गया है और यह उसी दिन रात नौ बजे लंदन के लिए उड़ान भरेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: कंबोडिया-थाईलैंड के बीच फिर बढ़ा तनाव, हवाई हमले जारी, हिंसक झड़प में एक थाई सैनिक की मौत
समाचार पोर्टल टीबीएस न्यूज के मुताबिक, यह विमान कतर सरकार ने उपलब्ध कराया है, जिसे जर्मनी स्थित विमानन समूह एफएआई से किराए पर लिया गया है। पहले की योजना में एफएआई ने मंगलवार को उतरने और बुधवार को लंदन के लिए उड़ान भरने की मंजूरी मांगी थी।
खालिदा जिया (80 वर्षीय) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष हैं। वह ढाका में एवरकेयर अस्पताल में करीब दो हफ्ते से कई बीमारियों का उपचार करवा रही हैं।
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी खालिदा की पहले एयर एंबुलेंस से शुक्रवार सुबह रवाना होने की उम्मीद थी। लेकिन बाद में बीएनपी ने कहा कि तकनीकी समस्याओं के कारण विमान की आगमन में देरी हुई। एयर एंबुलेंस कतर के अमीर की ओर से उपलब्ध कराई गई है।
ये भी पढ़ें: 'आपको ICE के एजेंटों का आदेश न मानने का हक..', छापेमारी के बीच प्रवासियों से बोले जोहरान ममदानी
उनकी रविवार को प्रस्थान होने की योजना में बदलाव किया गया, क्योंकि वह लंबी दूरी के लिए अभी भी अस्वस्थ हैं। उनके निजी चिकित्सक और बीएनपी की नीति निर्धारण स्थायी समिति के सदस्य डॉ. एजएम जाहिद हुसैन ने शनिवार को पत्रकारों को बताया था कि खालिदा जिया की लंदन यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
ढाका में कतर दूतावास ने कहा कि बदली गई एयर एंबुलेंस बॉम्बार्डियर चैलेंजर (सीएल-60 सीरीज) पूरी तरह से गहन उपचार उपकरणों से लैस है, जिसमें वेंटिलेटर, मॉनीटर, इन्फ्यूजन पंप और ऑक्सीजन सिस्टम शामिल हैं और इसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स हैं, जो हवाई यात्रा में गहन देखभाल प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित हैं। खालिदा जिया आखिरी बार जनवरी में कतर के अमीर के निजी बेड़े से एयर एंबुलेंस के जरिये लंदन गई थीं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन