{"_id":"693621f53ab0965da000e400","slug":"human-like-compassion-amazing-bond-was-witnessed-in-an-indonesian-national-park-after-his-mother-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंसानों सी मानवीयता: मां के बाद बहन का सहारा बना ऑरंगउटान, इंडोनेशिया के नेशनल पार्क में दिखी अद्भुत जुगलबंदी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इंसानों सी मानवीयता: मां के बाद बहन का सहारा बना ऑरंगउटान, इंडोनेशिया के नेशनल पार्क में दिखी अद्भुत जुगलबंदी
अमर उजाला नेटवर्क
Published by: शुभम कुमार
Updated Mon, 08 Dec 2025 06:25 AM IST
सार
इंडोनेशिया के गुनुंग पलुंग नेशनल पार्क में वैज्ञानिकों ने पहली बार पाया कि ऑरंगउटान भी गोद लेकर बच्चों की परवरिश करते हैं। जिस रोसा और रॉनी को वर्षों तक मां-बेटी माना गया, वे दरअसल बहनें थीं। मां की मौत के बाद बड़ी बहन रोसा ने छोटी रॉनी को गोद लेकर पाला।
विज्ञापन
ऑरंगउटान ने छोटी बहन को गोद में पाला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंडोनेशिया के गुनुंग पलुंग नेशनल पार्क के घने वर्षावनों में रहने वाले दो मादा ऑरंगउटानों रोसा और रॉनी को वैज्ञानिक लंबे समय तक मां-बेटी समझते रहे। दोनों साथ घूमतीं, एक ही घोंसले में सोतीं और बड़े प्यार से फल साझा करतीं। पर नेशनल ज्योग्राफिक में प्रकाशित नई स्टडी बताती है कि यह रिश्ता असल में मां-बेटी का नहीं, बल्कि बड़ी और छोटी बहन का था।
Trending Videos
बड़ी बहन रोसा ने मां की मौत के बाद छोटी रॉनी को गोद लेकर पाला। यह ऑरंगउटानों में गोद लेने का पहला विस्तृत वैज्ञानिक दस्तावेज है, जो इन एकाकी जीवों के सामाजिक व्यवहार की नई परतें खोलता है। दुनिया को पहली बार पता चला कि ऑरंगउटान परिवार के बच्चों को गोद देते हैं। बोस्टन यूनिवर्सिटी की मानवविज्ञानी चेरिल नॉट नेे डीएनए विश्लेषण कराया तब जाकर दोनों बहनों का सच सामने आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- US: ‘तेज, असरदार और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी’, टैरिफ नीति पर बोले ट्रंप; सुप्रीम कोर्ट से मांगी मंजूरी
दोनों की उम्र में रहा करीब सात साल का फासला
सगी मां वेली थी, जो 2016 के बाद जंगल में नहीं दिखी। वेली की छोटी बेटी वाना को अंतिम बार 4 साल की उम्र में देखा गया था। बाद में पता चला कि वाना ही आगे चलकर रॉनी बनी। यानी मां की मौत के बाद बड़ी बहन रोसा ने उसे अपना लिया। 2017 में जब रोसा पहली बार रॉनी के साथ दिखी, वह लगभग 12 वर्ष की थी और रॉनी 5 वर्ष की।
ये भी पढ़ें:- Russia Ukraine War: यूक्रेन के समुद्री ड्रोन रूस को रोकने में सफल, अब और बड़े हमलों की तैयारी में कीव