{"_id":"6935c1ea048d394340026cad","slug":"russia-us-ties-america-changes-security-strategy-will-no-longer-consider-russia-threat-hindi-news-details-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia-US Ties: अमेरिका ने अपनी सुरक्षा रणनीति में किया बदलाव, रूस को अब नहीं मानेगा खतरा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia-US Ties: अमेरिका ने अपनी सुरक्षा रणनीति में किया बदलाव, रूस को अब नहीं मानेगा खतरा
एजेंसी, मॉस्को।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:35 PM IST
सार
अमेरिका ने अपनी सुरक्षा रणनीति में किया बदलाव किया है। ट्रंप प्रशासन अब रूस को खतरा नहीं मानेगा। रूसी राष्ट्रपति पुतिन नीत मॉस्को प्रशासन ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए सकारात्मक कदम बताया है। रूसी प्रवक्ता पेसकोव ने कहा है कि इस बदलाव के बाद अब रूस सुरक्षा रणनीति की विस्तृत समीक्षा करेगा।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप - बेंजमिन नेतन्याहू और दमित्री पेसकोव (फाइल)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नीत प्रशासन ने अप्रत्याशित रूप से अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अमेरिका अब रूस को खतरा नहीं मानेगा और उसके साथ सहयोग करेगा। रूस ने इस बदलाव का स्वागत किया है और इसे एक सकारात्मक कदम करार दिया। 2014 में क्रीमिया को रूस में मिलाने और 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद से अमेरिका रूस को बड़ा खतरा मानता रहा है।
Trending Videos
रूसी प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने समाचार एजेंसी तास को बताया कि अमेरिका ने शुक्रवार को 29 पन्नों का एक दस्तावेज जारी किया, जिसमें रूस को सीधा खतरा नहीं बताया गया है और रणनीतिक स्थिरता के क्षेत्र में मॉस्को के साथ सहयोग की बात कही गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन की ओर से रूस- अमेरिका संबंधों के लिए भेजे गए ये संदेश निश्चित रूप से पिछले जो बाइडन प्रशासन के तरीकों से अलग हैं। पेसकोव ने कहा, हम इसे एक सकारात्मक कदम मानते हैं। क्रेमलिन अब नए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की विस्तृत समीक्षा करेगा और इसके प्रावधानों का विश्लेषण करेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका के इस कदम से एक बड़ा भू-राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है।
खत्म हो रहा यूरोप का वजूद, जर्मनी बोला-सलाह की जरूरत नहीं
व्हाइट हाउस की ओर से जारी दस्तावेज में यूरोप की आलोचना की गई है। कहा गया कि यूरोप का वजूद खत्म हो रहा है। इसमें यूरोपीय देशों में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी के उल्लंघन पर दुख जताया गया और इसमें सुधार की जरूरत बताई गई।
अमेरिकी सरकार के अनुसार, यूरोप की समस्याओं में आप्रवासन नीति, अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी और राजनीतिक विरोधियों को दबाना, जन्म दर में भारी गिरावट और राष्ट्रीय पहचान शामिल हैं। उधर, जर्मन विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल ने अभिव्यक्ति की आजादी पर आलोचनात्मक टिप्पणियों के जवाब में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस मामले में किसी को हमें सलाह देने की जरूरत है।
नया दस्तावेज महान राष्ट्र बनाए रखने का रोडमैपः ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए दस्तावेज को अमेरिका को मानव इतिहास की सबसे महान और सफल राष्ट्र बनाए रखने का रोडमैप बताया है। दस्तावेज के मुताबिक, अब अमेरिका की विदेश नीति बस उसके हितों पर आधारित होगी। इसका मापदंड बस एक ही होगा कि वही करो जो अमेरिका के लिए ज्यादा फायदेमंद है। इसमें यूक्रेन जंग को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कही गई है और इसे अमेरिका का विशेष एजेंडा बताया गया है।