सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates Hindi News

World: खालिदा जिया को लंदन ले जाने वाली एयर एंबुलेंस पहुंचेगी ढाका; आज से PAK दौरे पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Mon, 08 Dec 2025 04:17 AM IST
विज्ञापन
World News Hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates Hindi News
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
बांग्लादेश की गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को इलाज के लिए लंदन ले जाने के लिए तैयार किया गया एयर एम्बुलेंस मंगलवार को ढाका में उतरेगा। विमानन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान को मंगलवार को सुबह 8 बजे लैंडिंग का समय दिया गया है। उसी दिन रात 9 बजे प्रस्थान होगा।
Trending Videos


रिपोर्ट के अनुसार कतर सरकार ने लंबी दूरी की चिकित्सा निकासी के लिए एक एयर एम्बुलेंस का विकल्प चुनने के बाद जर्मनी स्थित एफएआई एविएशन ग्रुप से विमान किराए पर लेकर इसकी व्यवस्था की है। एफएआई एविएशन ग्रुप के प्रारंभिक आवेदन में मंगलवार को उतरने और बुधवार को लंदन के लिए प्रस्थान करने की मंजूरी मांगी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


22 दिसंबर से भारत में वीजा आवेदन प्रणाली शुरू कर रहा चीन
चीनी दूतावास 22 दिसंबर से भारत में ऑनलाइन वीजा आवेदन प्रणाली शुरू करने जा रहा है। यह जानकारी सोमवार को चीन के भारत में राजदूत शू फीहोंग ने दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आवेदक https://visaforchina.cn/DEL3_EN/qianzhengyewu पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे और अपने आवेदन से जुड़े दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ऑनलाइन वीजा प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी। आवेदक फॉर्म भरने और दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा ऑनलाइन ले सकेंगे। 

नई दिल्ली में चीनी वीजा आवेदन सेवा केंद्र का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। संपर्क नंबर +91-9999036735 है। पता: कंकर्स फ्लोर, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन, बाबा खरक सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110001।

प्रवासी ईरानियों को लेकर रवाना हुआ दूसरा अमेरिकी विमान
अमेरिका से निकाले गए ईरानियों का दूसरा विमान अमेरिका से रवाना हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉशिंगटन सैकड़ों कैदियों को भी ईरान वापस भेजने की तैयारी कर रहा है। ईरानी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

ईरानी लोगों का निर्वासन ऐसे समय में हो रहा है, जब दोनों देशों के संबंधों में तनाव बना हुआ है। जून में तेहरान और इस्राइल के बीच 12 दिन की जंग के दौरान अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी, जिसके बाद हालात और बिगड़ गए थे।

ऑस्ट्रेलिया: भीषण आग से दो राज्यों में 40 घरों तबाह, एक दमकल कर्मी की मौत
ऑस्ट्रेलिया के दो राज्यों में लगी भीषण आग ने 40 घरों को तबाह कर दिया और एक दमकल कर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

ग्रामीण दमकल सेवा आयुक्त ट्रंट कर्टिन ने बताया कि न्यू साउथ वेल्स के बुलाहडेह शहर के पास लगी आग को काबू में करते समय रविवार को 59 वर्षीय दमकल कर्मी की मौत हो गई। इस आग में 3,500 हेक्टेयर जंगल और चार घर नष्ट हो गए। 

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबिआंतो आज से पाकिस्तान के दौरे पर
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो सोमवार से पाकिस्तान की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा शुरू करेंगे। पाकिस्तान के विदेश मामलों के कार्यालय ने बताया कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रही है। सुबिआंतो पीएम शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आ रहे हैं। वह शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी व सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मिलेंगे। 

पाकिस्तान : पानी और सफाई पर सिंध विधानसभा में हंगामा
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में परिवहन, पानी और सफाई पर तीखी बहस हुई, जहां विपक्ष ने कराची और हैदराबाद में बिगड़ते यातायात की आलोचना की, जबकि सरकार ने प्रमुख मार्गों पर सार्वजनिक परिवहन विस्तार का वादा दोहराया। इस दौरान जनरल आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज बनने की बधाई देने पर राजनीतिक दल बंटे नजर आए। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थित सदस्यों ने शर्म करो के नारे लगाए। हंगामे को देख स्पीकर सैयद अवैस कादिर शाह कादिर शाह ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी।

बांग्लादेश में छात्रों की पार्टी एनसीपी ने किया गठबंधन
बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में होने वाले आम चुनाव से पहले छात्रों के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी ने रविवार को जमात-ए-इस्लामी से अलग हुए दल अमर बांग्लादेश पार्टी और राष्ट्र संस्कार आंदोलन के साथ मिलकर एक नया गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन का नाम गणतांत्रिक संस्कार जोते रखा गया है।

ब्रिटेन: 171 डिलीवरी राइडर गिरफ्तार, कई भारतीय भी
ब्रिटिश सरकार ने बताया है कि ब्रिटेन भर में चलाए गए एक अभियान में 171 डिलीवरी राइडरों को अवैध रूप से काम करते हुए पकड़ा गया है, जिनमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। इन सभी को देश से निर्वासित करने के लिए हिरासत में लिया गया है। गृह ऑफिस की इमिग्रेशन एनफोर्समेंट टीमों ने पिछले महीने ऑपरेशन इक्वलाइज चलाया था। इसके तहत न्यूहैम (पूर्वी लंदन) और नॉर्विच समेत कई शहरों में छापे मारे गए। 


भारतीय सेना ने श्रीलंका में 1250 से अधिक लोगों का किया इलाज
चक्रवात दित्वाह से प्रभावित श्रीलंका में भारत की तरफ से चलाए जा रहे राहत-बचाव अभियान सागर बंधु के तहत पीड़ितों को व्यापक तौर पर मदद मिल रही है। भारतीय सेना के मुताबिक, उसके फील्ड अस्पताल ने 1250 से अधिक लोगों का इलाज किया और पांच आपात सर्जरी भी की। एडीजीपीआई ने सोशल मीडिया पर बताया कि चक्रवात दित्वाह से हुई तबाही के बाद तीन बेली पुल श्रीलंका भेजे गए। श्रीलंकाई प्रशासन के साथ मिलकर इनके निर्माण के लिए उपयुक्त जगह तय की गई, ताकि टूटा हुआ सड़क संपर्क बहाल हो और राहत कार्य तेज हों। दित्वाह चक्रवात के चलते श्रीलंका में अब तक 627 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 500 से ज्यादा गंभीर हैं।

World News Hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events updates Hindi News
पुतिन ने विमान में पढ़ी श्रीमदभगवदगीता - फोटो : अमर उजाला प्रिंट/एक्स
पुतिन ने विमान में पढ़ी श्रीमदभगवदगीता
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रविवार को विमान के अंदर श्रीमदभगवदगीता पढ़ते नजर आए। पुतिन को भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी भाषा में अनूदित गीता उपहारस्वरूप भेंट की थी। इस बारे में रूसी सेना ने सोशल मीडिया पर लिखा, श्रीमदभगवदगीता पढ़ते हुए राष्ट्रपति पुतिन। श्रीमदभगवदगीता भारत द्वारा दिया गया एक सुंदर उपहार है। 

चीन ने जापान के दो विमानों को कर दिया रडार लॉक, बढ़ा तनाव
जापान और चीन के बीच एक बार फिर तनाव देखने को मिला है। रविवार को जापान ने चीन पर उनके दो विमानों को रडार लॉक करने का आरोप लगाया। जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को चीन के लियाओनिंग जहाज से उड़े जे-15 सैन्य विमानों ने दो बार जापानी एफ-15 फाइटर जेटों पर रडार लॉक किया। मंत्रालय ने कहा कि हमने अपने विमानों को चीनी विमानों का पीछा करने भेजा था, क्योंकि चीन के विमान प्रशांत महासागर में विमान टेकऑफ और लैंडिंग अभ्यास कर रहे थे।

नेपाल में एयरपोर्ट के निर्माण में भ्रष्टाचार पर चीनी कंपनी पर केस
नेपाल की भ्रष्टाचार विरोधी संस्था, कमीशन फॉर इन्वेस्टिगेशन ऑफ एब्यूज ऑफ अथॉरिटी (सीआईएए) ने पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर चीनी कंपनी सहित 55 आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। एक विशेष अदालत में मुकदमा दर्ज करते हुए सीआईएए ने चाइना सीएएमसी इंजीनियरिंग और 54 अन्य को आरोपी बनाया है। सीएमसी इंजीनियरिंग, चीनी कंपनी सिनोमैक के निर्माण प्रभाग की कंपनी है। आरोप है कि ठेकेदार और कंपनी ने गलत इरादे से काम किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed