सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   America: Pop star Britney Spears father will no longer be the custodian of daughters property

अमेरिका : ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता अब बेटी की संपत्ति के संरक्षक नहीं रहेंगे, लग चुका है ये गंभीर आरोप

एजेंसी, लॉस एंजिलिस Published by: Kuldeep Singh Updated Sat, 14 Aug 2021 07:54 AM IST
विज्ञापन
सार

  • जैमी स्पीयर्स कानूनी रूप से अपनी भूमिका से हटने के लिए सहमति जताई
  • जैमी और उनके साथ अन्य लोगों की जांच चलती रहेगी
  • ब्रिटनी स्पीयर्स ने ने आपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें बिना उन्हें बताए दवाइयां दी जाती थीं

America: Pop star Britney Spears father will no longer be the custodian of daughters property
britney spears

विस्तार
Follow Us

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जैमी स्पीयर्स अपनी बेटी की संपत्ति के संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका से हटने के लिए सहमत हो गए हैं। बता दें कि हाल ही में सिंगर की नई कानूनी टीम ने जैमी को हटाकर उन्हें सीपीए से रिप्लेस करने की याचिका दायर की थी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


जैमी स्पीयर्स कानूनी रूप से अपनी भूमिका से हटने के लिए सहमति जताई
जैमी के फैसले पर बयान जारी करते हुए ब्रिटनी के कानूनी सलाहकारों ने कहा है, हमें खुशी है कि जैमी स्पीयर्स और उनके वकील ने फाइलिंग में स्वीकार किया है कि उन्हें हटाया जाना चाहिए। हालांकि हम निराश भी हैं कि उन्होंने मिस स्पीयर्स के खिलाफ गलत बर्ताव किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जैमी और उनके साथ अन्य लोगों की जांच चलती रहेगी। अपनी बेटी के खिलाफ गलत और भद्दी टिप्पणी करने की बजाय यदि वे खामोश रहते तो अच्छा रहता। बता दें कि ब्रिटनी ने कुछ महीने पहले ही अपील की थी कि 13 साल से जो उनके पिता की संरक्षकता है उसे हटा दी जाए। 

पिता की संरक्षकता से आजादी चाहती थीं
संरक्षकता उन लोगों को दी जाती है जो अपना आर्थिक और पर्सनल फैसले नहीं ले सकते हैं। कोर्ट ने ब्रिटनी की संरक्षकता उनके पिता को दी थी और वही उनके निजी व आर्थिक फैसले ले रहे थे। लेकिन पॉप स्टार इससे आजादी चाहती थीं। ब्रिटनी को प्रशंसकों का खूब समर्थन मिला और हॉलीवुड के कई नामी-गिरामी लोग भी उनसे समर्थन में सोशल मीडिया पर आ गए।

पिता पर लगाए गई आरोप
ब्रिटनी स्पीयर्स ने ने आपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें बिना उन्हें बताए दवाइयां दी जाती थीं और पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया था। यहां तक की उनके अपने पैसों में उनका नियंत्रण नहीं रहा। और अब उन्हें उनका हक वापस चाहिए. ब्रिटनी ने कहा था, मुझे मेरी आजादी मेरी जिंदगी वापस चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed