सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump plans to meet with Mamdani, says 'he will work something out' with New York City's mayor-elect

Trump-Mamdani Meet: न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी और ट्रंप की मुलाकात जल्द! राष्ट्रपति बोले- हम कुछ रास्ता तलाशेंगे

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, फ्लोरिडा (अमेरिका) Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 17 Nov 2025 07:57 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से जल्द मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल मेयर चुनाव से पहले ही दोनोंं के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी था, हालांकि दोनों ने कई मौकों पर न्यूयॉर्क के लिए बेहतर काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।

विज्ञापन
Trump plans to meet with Mamdani, says 'he will work something out' with New York City's mayor-elect
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी - फोटो : x @DonaldJTrump / ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिया कि वे न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात करने के इच्छुक हैं। ट्रंप ने कहा कि वे 'कुछ न कुछ रास्ता निकाल लेंगे', राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान दोनों नेताओं के बीच चल रही सियासी बयानबाजी के बीच आया है।
Trending Videos


ममदानी को देश से निकालने की ट्रंप ने की थी बात
ट्रंप पिछले कई महीनों से ममदानी पर तीखे हमले कर रहे थे। वे उन्हें गलत तरीके से 'कम्युनिस्ट' बताते रहे और दावा करते रहे कि अगर ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने ममदानी, जो युगांडा में जन्मे और बाद में अमेरिकी नागरिक बने, को देश से निकालने और शहर से संघीय फंडिंग रोकने की धमकी भी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - अमेरिका परमाणु अभ्यास: निष्क्रिय बम से दो माह पहले ही किया परीक्षण, नेवादा में दिखी थी गतिविधि; अब हुआ खुलासा

ट्रंप के कठोर प्रवासी-विरोधी रुख के खिलाफ ममदानी का अभियान
लेकिन न्यूयॉर्क की राजनीति ने अलग कहानी लिखी। 34 वर्षीय जोहरान ममदानी, जो कभी अपेक्षाकृत अंजान राज्य विधायक थे, सोशल मीडिया के सितारे बने और ट्रंप की नीतियों के मुखर विरोधी चेहरों में से एक बनकर उभरे। उन्होंने प्रगतिशील नीतियों और ट्रंप के कठोर प्रवासी-विरोधी रुख के खिलाफ अभियान चलाया। मेयर चुनाव में उन्होंने पूर्व राज्यपाल एंड्रयू कुओमो को करीब 9 प्रतिशत अंकों से हराकर बड़ी जीत हासिल की।

अपनी जीत के भाषण में जोहरान ममदानी ने कहा था कि न्यूयॉर्क देश को दिखाएगा कि ट्रंप की नीतियों का मुकाबला कैसे किया जाता है। लेकिन अगले ही दिन उन्होंने यह भी कहा कि वे शहर के हित के लिए किसी से भी काम करने को तैयार हैं, चाहे वह राष्ट्रपति ही क्यों न हों।

दोनों के बीच पिघल रही जमी बर्फ?
जोहरान ममदानी की टीम ने रविवार को ट्रंप की टिप्पणी पर सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन यह दोहराया कि नवनिर्वाचित मेयर पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वे व्हाइट हाउस से संपर्क करेंगे, क्योंकि 'यह संबंध शहर की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।' ट्रंप ने भी रविवार को इसी सोच को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा, 'न्यूयॉर्क के मेयर हमसे मिलना चाहते हैं। हम कुछ न कुछ कर लेंगे।'

यह भी पढ़ें - नेपाल आम चुनाव अपडेट: केवल 20 जनवरी को नामांकन, 23 तक नाम वापसी के बाद 5 मार्च को मतदान; आयोग की अधिसूचना जारी

अभी बैठक की तारीख तय नहीं हुई- लेविट
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बाद में स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति ममदानी की बात कर रहे थे। अभी बैठक की तारीख तय नहीं हुई है। ट्रंप ने कहा, 'हम चाहते हैं कि न्यूयॉर्क के लिए सब कुछ अच्छा हो।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed