US-Venezuela Tension: वेनेजुएला की दहलीज पर अमेरिकी युद्धपोत और लड़ाकू विमान, कैरेबियाई क्षेत्र में बढ़ा तनाव
अमेरिका ने कैरेबियन सागर में अपने सबसे उन्नत एयरक्राफ्ट कैरियर और कई युद्धपोतों को तैनात कर वेनेजुएला के पास अब तक का सबसे बड़ा सैन्य जमावड़ा कर दिया है। ट्रंप प्रशासन इसे ड्रग तस्करों के खिलाफ अभियान बता रहा है, जबकि वेनेजुएला इसे आक्रामकता मान रहा है।
विस्तार
कैरेबियन सागर में अमेरिकी सैन्य गतिविधि अचानक तेज हो गई है। रविवार को अमेरिका का सबसे उन्नत एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गिराल्ड आर फॉर्ड यहां पहुंच गया। ट्रंप प्रशासन इस तैनाती को ड्रग तस्करी के खिलाफ अभियान का हिस्सा बता रहा है, लेकिन वेनेजुएला के तट के इतने नजदीक इतना बड़ा सैन्य जमावड़ा दक्षिण अमेरिकी राजनीति में नई हलचलें पैदा कर रहा है। यह तैनाती ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका पहले ही सितंबर से ड्रग्स ढोने वाली नौकाओं पर 20 हमले कर कम से कम 80 लोगों को मार चुका है।
अमेरिकी नौसेना ने बताया कि यूएसएस गिराल्ड आर फॉर्ड और उससे जुड़े युद्धपोत ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स के पास एनेगाडा पैसेज से होते हुए कैरेबियन पहुंचे। इस तैनाती के साथ ऑपरेशन सदर्न स्पीयर में अब करीब दर्जनभर नौसैनिक जहाज और लगभग 12,000 सैनिक शामिल हो गए हैं। स्ट्राइक ग्रुप कमांडर रियर एडमिरल पॉल लांजिलोटा ने कहा कि यह मिशन पश्चिमी गोलार्ध में नार्को-टेररिज्म के खिलाफ अमेरिका की सुरक्षा मजबूती करेगा। वहीं एडमिरल एल्विन होल्सी ने कहा कि यह तैनाती क्षेत्र को अस्थिर करने वाले अंतरराष्ट्रीय खतरों के खिलाफ अमेरिकी संकल्प को मजबूत संदेश है।
ट्रिनिडाड में संयुक्त अभ्यास
वेनेजुएला से सिर्फ सात मील दूर स्थित ट्रिनिडाड एंड टोबैगो ने बताया कि अमेरिकी सेना के साथ संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास शुरू हो चुके हैं। विदेश मंत्री शॉन सोबर्स के अनुसार, ये अभ्यास हिंसक अपराध और ड्रग पारगमन से निपटने के लिए किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने इन सैन्य गतिविधियों को जरूरी बताया है, जबकि वेनेजुएला सरकार ने इसे सीधी आक्रामकता करार दिया है। अमेरिकी मरीन, जो कई महीनों से वेनेजुएला तट के पास जहाजों पर तैनात हैं, इन अभ्यासों में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य में जब्त किया मार्शल द्वीपसमूह के झंडे वाला तेल टैंकर, क्षेत्र में तनाव
अमेरिका ने पनामा में भी प्रशिक्षण बढ़ाया
अमेरिकी सेना के सचिव डैन ड्रिस्कॉल ने रविवार को बताया कि अमेरिकी सैनिक पनामा में भी प्रशिक्षण बढ़ा रहे हैं और जंगल युद्ध प्रशिक्षण केंद्र को फिर सक्रिय किया जा रहा है। ड्रिस्कॉल ने स्पष्ट कहा कि सैन्य तैयारियां ट्रंप और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के निर्देशों पर निर्भर करेंगी। ट्रंप पहले ही संकेत दे चुके हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए समुद्री हमलों के साथ-साथ भूमि-मार्ग से भी कार्रवाई बढ़ाई जाएगी।
वेनेजुएला भी कर रहा है शक्ति प्रदर्शन
अमेरिकी सरकार वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो को देश का वैध नेता नहीं मानती। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आरोप लगाया है कि मादुरो की सरकार ड्रग तस्करों के साथ मिलकर ट्रांजिशन नेटवर्क की तरह काम करती है। मादुरो पहले ही अमेरिकी आरोपों और संभावित हमलों को झूठी जंग बता चुके हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वेनेजुएला की जनता हर अपराधी आक्रामकता के खिलाफ देश की रक्षा के लिए तैयार है। वेनेजुएला की सेना और सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी ने भी हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर रक्षा जुटान आयोजित किया है और पड़ोस स्तर पर समितियां बनाकर पार्टी की पकड़ मजबूत की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.