सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi

World: जर्मन चांसलर मर्ज बोले- यूरोप में बन रहा दुनिया का भविष्य; पाकिस्तान में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 16 Nov 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
World News hindi asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन

Trending Videos
लेबनान अपने क्षेत्र में दीवार बनाने के लिए इस्राइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा

लेबनान के राष्ट्रपति ने शनिवार (15 नवंबर) को देश के विदेश मंत्री से लेबनानी क्षेत्र में दीवार बनाने के लिए इस्राइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर काम करने को कहा है। राष्ट्रपति जोसेफ औन के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने विदेश मंत्री से अनुरोध किया है कि वे शिकायत में इस्राइल की सीमा पर तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना, यूनिफिल (UNIFIL) द्वारा जारी बयान को भी शामिल करें।

शुक्रवार को यूनिफ़िल ने एक बयान में कहा कि इस्राइली सेना ने लेबनान के यारून गांव के दक्षिण-पश्चिम में एक दीवार खड़ी कर दी है। यूनिफिल ने कहा कि दीवार सीमा रेखा को पार कर गई है, जिससे लेबनान का 4,000 वर्ग मीटर (43,000 वर्ग फुट) से ज्यादा क्षेत्र "लेबनानी लोगों के लिए दुर्गम" हो गया है। यूनिफिल ने कहा कि उसने इस्राइल सेना को अपनी जांच से अवगत करा दिया है और उनसे दीवार हटाने का अनुरोध किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोलंबिया: विद्रोही ठिकाने पर हवाई हमले में 6 बच्चों की मौत
कोलंबिया की मानवाधिकार लोकपाल आयरिस मारीन ने शनिवार को बताया कि देश के दक्षिणी हिस्से में इस हफ्ते विद्रोही संगठन फएआरसी-ईएमसी पर हुए एक विवादित हवाई हमले में 6 बच्चों की मौत हो गई। यह हमला राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत सरकार ग्वाविआरे प्रांत के ग्रामीण इलाकों पर फिर से नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रही है।

एक बयान में लोकपाल आइरिस मारिन ने कहा कि एफएआरसी-ईएमसी विद्रोही समूह के खिलाफ हमले में मारे गए नाबालिगों को जबरन भर्ती किया गया था और उन्हें "मानव ढाल" के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। कोलंबिया की सेना के अनुसार, मंगलवार को ग्वावियारे में हुए हमले में कम से कम 19 लड़ाके मारे गए, जिनमें छह नाबालिग भी शामिल थे।

सऊदी अरब को एफ-35 फाइटर जेट बेचने पर विचार : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह सऊदी अरब को लॉकहीड मार्टिन के जरिये बनाए गए एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट बेचने के लिए एक सौदे पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप अगले सप्ताह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की व्हाइट हाउस में मेजबानी करेंगे, जहां उनके बीच आर्थिक और रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

शटडाउन: एफएए ने उड़ानों पर लगे प्रतिबंध में ढील दी
वॉशिंगटन। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने शुक्रवार को देश के 40 हवाईअड्डों पर उड़ानों की संख्या में कटौती के आदेश को आधा कर दिया है। सरकारी शटडाउन के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की कमी से उड्डयन प्रणाली जूझ रही है। एजेंसी ने एलान किया कि शनिवार सुबह 6 बजे से एयरलाइनों को 6 प्रतिशत के बजाए केवल 3 प्रतिशत फ्लाइटें रद्द करनी होंगी। सुरक्षा चिंताओं के कारण एफएए ने 7 नवंबर को उड़ानों में कटौती का आदेश दिया था। 

पाकिस्तान : बीएनएम ने की सरकार के अत्याचारों की निंदा
बलूच राष्ट्रीय आंदोलन (बीएनएम) ने बलूच शहीद दिवस पर एक स्मृति सभा आयोजित की। पार्टी अध्यक्ष डॉ. नसीम बलूच ने कहा कि बलूच लोगों ने पाकिस्तान के नियंत्रण का बार-बार विरोध किया है, लेकिन मजबूत राजनीतिक ढांचों के अभाव में पहले के विद्रोह कायम नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि संगठित संस्थानों के बिना बलूच आवाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुंच सकती थी। आज का आंदोलन 25 साल से चला आ रहा है, जिसे राजनीतिक संगठनों से स्थिरता मिली है।

कंबोडिया-थाईलैंड में तकरार के बीच ट्रंप बोले-युद्धविराम बरकरार रखने में सफल रहा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि वह कंबोडिया और थाईलैंड के बीच हुए उस युद्धविराम समझौते को बरकरार रखने में सफल रहे, जो टूटने के कगार पर था। जबकि कंबोडिया-थाईलैंड के बीच साफतौर पर तकरार देखने को मिली थी। ट्रंप ने फ्लोरिडा मे पत्रकारों से कहा, मैंने एक बार फिर एक युद्ध रोका है। ट्रंप बोले-वैशि्वक शांति की दिशा में उनके कदम दुनिया भर के देशों पर भारी शुल्क लगाने की उनकी इच्छाशक्ति के कारण संभव हुए हैं। ट्रंप का तर्क है कि उनकी देशों पर शुल्क लगाने की रणनीति के कारण अमेरिका को व्यापार और कूटनीतिक लाभ में बड़ी बढ़त मिलती है। 

न्यू जर्सी की एक ऊंची इमारत से गिरकर बच्चे की मौत

न्यू जर्सी के अधिकारी एक दो साल के बच्चे की मौत की जांच कर रहे हैं, जो कथित तौर पर 20वीं मंजिल की खिड़की से गिर गया था। शनिवार सुबह 7 बजे एक ऊंची अपार्टमेंट इमारत में एक बच्चे के खिड़की से गिरने की सूचना पर न्यूर्क पुलिस को बुलाया गया।

एसेक्स काउंटी अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि न्यूर्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक सार्वजनिक पार्क में, घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। काउंटी अभियोजक थियोडोर स्टीफंस और न्यूर्क के जन सुरक्षा निदेशक इमानुएल मिरांडा ने जांच की घोषणा की है।
 

म्यांमार में 3.5 तीव्रता का भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि रविवार को म्यांमार में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार भूकंप 10 किमी की उथली गहराई पर आया, जिससे इसके बाद के झटकों की आशंका बनी रही।

उथले भूकंप, गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं, क्योंकि पृथ्वी की सतह के निकट आने पर उनकी ऊर्जा अधिक निकलती है, जिससे भूमि में अधिक कंपन होता है और संरचनाओं को अधिक क्षति होती है, जबकि गहरे भूकंपों में सतह पर आने पर ऊर्जा कम हो जाती है। इससे पहले 14 नवंबर को 3.9 तीव्रता का भूकंप 35 किलोमीटर की गहराई पर आया था
 

विकलांगता अधिकार कार्यकर्ता और लेखिका एलिस वोंग का 51 वर्ष की आयु में निधन
विकलांगता अधिकार कार्यकर्ता और लेखिका एलिस वोंग का निधन हो गया है। उनकी स्वतंत्रता और लेखन ने दूसरों को प्रेरित किया। वह 51 वर्ष की थीं। वोंग के परिवार के संपर्क में रहने वाली उनकी करीबी दोस्त सैंडी हो ने बताया कि शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में संक्रमण के कारण वोंग का निधन हो गया। सैंडी हो ने अपनी दोस्त को "विकलांगता न्याय आंदोलन की एक दिग्गज" बताया।

यूक्रेन पर रूसी हमलों में नवीनतम हमले में 9 लोगों की मौत

यूरो न्यूज की रिपोर्ट में यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार बताया गया है कि रूस ने शुक्रवार से शनिवार तक रात भर यूक्रेन पर तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे इस अवधि में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई।

क्षेत्रीय अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यूक्रेन में रूसी हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं और 53 घायल हुए हैं। यूरोन्यूज के अनुसार यूक्रेन पर रूसी हमले शुक्रवार से शनिवार तक जारी रहे, जिसमें तीन Kh-47M2 "किंजल" हवाई बैलिस्टिक मिसाइलें, साथ ही शाहेड सहित 135 विभिन्न हमलावर ड्रोन दागे गए। ये ड्रोन क्रीमिया के कब्जे वाले स्वायत्त गणराज्य में स्थित ओरेल, प्रिमोर्स्को-अख्तरस्क, कुर्स्क, मिलरोवो, ब्रांस्क और चौडा ह्वार्डियस्के क्षेत्रों से दागे गए।

पाकिस्तान के सिंध में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 की मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक अवैध अस्थायी पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह विस्फोट हैदराबाद शहर के लतीफाबाद इलाके में शनिवार रात एक गैर-लाइसेंस प्राप्त पटाखा निर्माण इकाई में हुआ। पुलिस ने बताया कि, 'लतीफाबाद पुलिस स्टेशन के लगहारी गोठ नदी के किनारे स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में एक शक्तिशाली विस्फोट की सूचना मिली।' उन्होंने आगे कहा, 'अब तक मलबे से सात शव निकाले जा चुके हैं।'

विस्फोट के बाद शनिवार रात घर का एक हिस्सा ढह गया। कुछ लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा कि बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही विस्फोट का वास्तविक कारण पता चल पाएगा। पटाखा फैक्ट्री का मालिक फरार है और कारखाने के लाइसेंस के विवरण की जांच की जा रही है।

इंटरपोल ने पूर्व पीएम इमरान खान के सहयोगी के खिलाफ मामला बंद किया

इंटरपोल ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी मूनिस इलाही के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के पाकिस्तान के अनुरोध से संबंधित एक मामला बंद कर दिया है। पाकिस्तान सरकार ने पूर्व संघीय मंत्री को गिरफ्तार करने में इंटरपोल की सहायता मांगी थी, जो लगभग तीन साल पहले खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई के बाद स्पेन चले गए थे।

आरोप है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार ने मूनिस को प्रत्यर्पित करने के लिए इंटरपोल के समक्ष अपना मामला बनाने हेतु उन पर कई फर्जी एफआईआर कराई, जिनमें हत्या, धन शोधन, भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप शामिल थे। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही के बेटे मूनिस ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पीटीआई सुप्रीमो इमरान खान को बुनियादी कैदी अधिकार न देने के लिए पंजाब की मौजूदा मुख्यमंत्री मरियम नवाज की भी आलोचना की थी।

न्यूयॉर्क में लगा लंगर, संत सिंह चटवाल ने कराया आयोजन
न्यूयॉर्क में पद्म भूषण भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी संत सिंह चटवाल ने 'लेट्स शेयर अ मील' के समन्वयक ओंकार सिंह और सैकड़ों स्वयंसेवकों के साथ मिलकर 15 नवंबर को टाइम्स स्क्वायर पर गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का स्मरण करते हुए हजारों लोगों को लंगर वितरित किया। इस आयोजन का उद्देश्य एकता, समानता और करुणा का संदेश फैलाना और सभी संस्कृतियों के लोगों को प्रेमपूर्वक सेवा और आदान-प्रदान के लिए प्रेरित करना है। परिवारों, अंतरधार्मिक संगठनों और दुनिया भर के आगंतुकों को एकता और सेवा की भावना का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
 

बहरीन के विदेश मंत्री से जयशंकर ने की बातचीत
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुलतीफ बिन राशिद अल ज़यानी से फोन पर बातचीत कर द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा की। न्यूयॉर्क से की गई इस बातचीत में दोनों नेताओं ने आपसी साझेदारी को आगे बढ़ाने, क्षेत्रीय और वैश्विक हालात पर विचार साझा किए। हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में भारत और बहरीन ने व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने और डबल टैक्सेशन अवॉइडेंस एग्रीमेंट (डीटीएए) की दिशा में कदम बढ़ाने पर सहमति जताई थी। बहरीन में 3.3 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं और द्विपक्षीय व्यापार 1.64 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।

यूरोप में बन रहा दुनिया का भविष्य- फ्रेडरिक मर्ज
जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने शनिवार को कहा कि दुनिया का भविष्य यूरोप में ही बन रहा है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, पार्टी की युवा इकाई ‘युंगे यूनियन’ के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यूरोप सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि साथ मिलकर रहने का एक राजनीतिक मॉडल है। मर्ज के मुताबिक, यूरोप की बुनियादी सोच, आजादी, खुले बाजार, लोकतांत्रिक नेतृत्व, आज भी उतनी ही जरूरी है, खासकर तब जब दुनिया में कई जगहों पर सत्तावादी नेतृत्व बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ उन विचारों से दूर है जो बंद बाजार, कट्टर समाजवाद या कम्युनिज्म पर टिके हैं। मर्ज ने चेतावनी दी कि अगर यूरोप को सही दिशा नहीं दी गई और राष्ट्रवादी ताकतों को मैदान सौंप दिया गया, तो इतिहास उन्हें नाकाम मान लेगा। जर्मन चांसलर ने ब्रसेल्स की बेहद ज्यादा नियमों वाली शैली पर भी सवाल उठाए, कहकर कि इतनी कड़ाई नागरिकों और कंपनियों पर अविश्वास जैसी लगती है। उनके अनुसार, यूरोप की राजनीति भरोसे, स्वतंत्रता और खुलेपन पर टिकी होनी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed