सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US: Trump backtracks on declassifying Epstein files; split in Republican camp

US: 'डेमोक्रेटिक हथकंडे का अंत...', एपस्टीन फाइलों को सार्वजनिक करने पर ट्रंप की पलटी; रिपब्लिकन खेमे में दरार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 17 Nov 2025 08:56 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई महीनों बाद पलटी मारते हुए जेफरी एपस्टीन फाइलों को सार्वजनिक करने पर हामी भरी है। उन्होंने कहा कि अब डेमोक्रेटिक हथकंडे का अंत होना चाहिए। बता दें कि डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन नेता एपस्टीन मामले की जांच से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक कराने के लिए लंबे समय से दबाव बना रहे हैं।

विज्ञापन
US: Trump backtracks on declassifying Epstein files; split in Republican camp
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फैसले से पलटते हुए कहा है कि हाउस रिपब्लिकन को जेफरी एपस्टीन मामले से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के पक्ष में वोट देना चाहिए। यह वही प्रस्ताव है जिसका वे महीनों से विरोध कर रहे थे। फ्लोरिडा से वॉशिंगटन लौटते ही ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'हमारे पास छुपाने को कुछ नहीं है… अब इस डेमोक्रेटिक हथकंडे का अंत होना चाहिए।'
Trending Videos


यह भी पढ़ें - US: अमेरिका ने कैरिबियाई जलक्षेत्र में तैनात किया युद्धपोत, ट्रंप बोले- चाहे तो बातचीत कर सकता है वेनेजुएला
विज्ञापन
विज्ञापन


हाउस में 'बड़ी जीत' की उम्मीद
रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी और डेमोक्रेट रो खन्ना ने जुलाई में एक डिस्चार्ज पिटिशन दायर की थी, यह बेहद दुर्लभ प्रक्रिया है जिसके जरिए बहुमत मिलने पर हाउस नेतृत्व को दरकिनार कर सीधा मतदान कराया जा सकता है। अब जब 218 हस्ताक्षर पूरे हो गए हैं, सांसदों का दावा है कि इस हफ्ते प्रस्ताव को भारी समर्थन मिलेगा। मैसी का कहना है कि '100 से ज्यादा रिपब्लिकन' बिल के पक्ष में वोट दे सकते हैं। उनका कहना है, 'हम जीत रहे हैं, और यह जीत बड़ी होने वाली है।'

रिपब्लिकन नेतृत्व की स्थिति कमजोर
स्पीकर माइक जॉनसन पहले इस प्रयास को 'राजनीतिक खेल' बताते रहे, लेकिन अब उनका रुख नरम पड़ता दिख रहा है। उन्होंने माना कि हाउस बिल को पारित कर देगा। जॉनसन का कहना है कि ट्रंप को भी इससे कोई डर नहीं होना चाहिए। हाल ही में सामने आए एक 2019 ईमेल, जिसमें एपस्टीन ने दावा किया था कि 'ट्रंप लड़कियों के बारे में जानते थे', ने माहौल और गरमा दिया है। व्हाइट हाउस का आरोप है कि डेमोक्रेट्स इस ईमेल को 'चुनिंदा तरीके से लीक' कर राष्ट्रपति को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

ट्रंप-समर्थकों के बीच खटास
सबसे चौंकाने वाली बात है कि ट्रंप समर्थक माने जाने वाले कई रिपब्लिक, जैसे मार्जोरी टेलर ग्रीन, नैंसी मेस और लॉरेन बोएबर्ट, भी इस बिल के समर्थन में हैं। ग्रीन ने तो यहां तक कहा कि ट्रंप से उनका मनमुटाव इसी मुद्दे को लेकर बढ़ा है। ग्रीन ने कहा, 'देश पारदर्शिता चाहता है। ट्रंप इस पर इतना विरोध क्यों कर रहे थे, यही सवाल हर कोई पूछ रहा है।' 

यह भी पढ़ें - US: न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर ममदानी जल्द मुलाकात कर सकते हैं ट्रंप, कहा- हम कुछ न कुछ रास्ता निकालेंगे

हाउस से बिल पास होने के बाद भी यह साफ नहीं है कि सीनेट इसे मंजूरी देगा या नहीं। मैसी का कहना है कि अगर प्रतिनिधि सभा में बड़ा समर्थन मिला, तो सीनेट पर भी दबाव बनेगा। एपस्टीन, जो 2019 में जेल में आत्महत्या कर चुका है, कई देशों के राजनेताओं और हस्तियों से जुड़ा रहा। ट्रंप का नाम भी जांच रिकॉर्ड में शामिल है, हालांकि उन पर किसी तरह के गलत काम का आरोप नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed