{"_id":"691a0a873466dfb733093955","slug":"israel-palestine-row-pm-netanyahu-says-before-voting-in-un-will-not-support-palestine-at-any-cost-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel-Palestine Row: UN में मतदान से पहले नेतन्याहू अड़े, कहा- फलस्तीन का समर्थन किसी भी कीमत पर नहीं करेंगे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel-Palestine Row: UN में मतदान से पहले नेतन्याहू अड़े, कहा- फलस्तीन का समर्थन किसी भी कीमत पर नहीं करेंगे
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:02 PM IST
सार
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में वोटिंग से पहले इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने कहा कि इस्राइल फलस्तीन राष्ट्र का समर्थन किसी भी कीमत पर नहीं करेगा। चौंकाने वाली बात ये है कि अमेरिका समेत कई बड़े देशों के बयानों से बन रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच भी इस्राइली पीएम के रुख में कोई नरमी नहीं आई है। जानिए पूरा मामला
विज्ञापन
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिकी प्रस्ताव पर होने वाले महत्वपूर्ण मतदान से ठीक एक दिन पहले इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी परिस्थिति में फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना का समर्थन नहीं करेंगे। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच भी उनके रुख में कोई नरमी के संकेत नहीं दिखे।
Trending Videos
प्रस्ताव पर सोमवार को होना है मतदान
अमेरिका गाजा युद्धविराम प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है और इसी कड़ी में सुरक्षा परिषद में गाजा में अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की तैनाती के लिए एक मसौदा प्रस्ताव सोमवार को वोटिंग के लिए रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरब देशों के विरोध के बावजूद अमेरिका अडिग
रूस, चीन और कई अरब देशों के विरोध के बावजूद अमेरिका ने मसौदे में फलस्तीनी 'आत्म-निर्णय' के अधिकार पर पहले से ज्यादा जोर दिया है। संशोधित प्रस्ताव में कहा गया है कि ट्रंप की योजना फलस्तीनी राष्ट्र की ओर विश्वसनीय राह बना सकती है। वहीं रूस का अलग प्रस्ताव फलस्तीनी राष्ट्र के समर्थन में और भी सख्त भाषा का इस्तेमाल करता है।
फलस्तीनी राष्ट्र के प्रति इस्राइल का विरोध जरा भी नहीं बदला-नेतन्याहू
नेतन्याहू ने अपने मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि फलस्तीनी राष्ट्र के प्रति इस्राइल का विरोध जरा भी नहीं बदला है। उन्होंने दावा किया कि दशकों से वे ऐसे किसी भी प्रयास को रोकते आए हैं और अब भी न तो अंतरराष्ट्रीय दबाव और न ही घरेलू राजनीति से प्रभावित होंगे।