{"_id":"5ca40deebdec22143356da60","slug":"three-indians-in-us-face-charges-in-h-1b-visa-fraud","type":"story","status":"publish","title_hn":"एच-1बी वीजा: अमेरिका में तीन भारतवंशी पर धोखाधड़ी के आरोप तय","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
एच-1बी वीजा: अमेरिका में तीन भारतवंशी पर धोखाधड़ी के आरोप तय
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: गौरव द्विवेदी
Updated Wed, 03 Apr 2019 07:05 AM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर

Trending Videos
अमेरिका में अदालत ने भारतीय मूल के तीन सलाहकारों पर आरोप तय किए हैं। तीनों भारतवंशियों पर एच-1बी वीजा में धोखाधड़ी का आरोप है। किशोर दत्तापुरम (49), कुमार अवस्थी (49) और संतोष गिरी (42) को एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किया गया था। बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। 13 मई को होने वाली अगली सुनवाई पर इन्हें कोर्ट में पेश होना है।
विज्ञापन
Trending Videos
किशोर सैंटा कालरा के रहने वाले हैं, जबकि कुमार ऑस्टिन (टेक्सास) और संतोष सैन जोस के रहने वाले हैं। अभियोजक डेविड एंडरसन ने बताया कि किशोर, कुमार और संतोष पर नौकरियों के लिए धोखाधड़ी कर एच-1बी वीजा आवेदन जमा करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों एक सलाहकार कंपनी चलाते थे और लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने ये नकली एच-1बी वीजा के आवेदन जमा करते थे। वे वीजा आवेदन में लिखते थे कि लोगों को लिए नामित कंपनी में नौकरी है, जबकि असल में ऐसी कोई नौकरी होती ही नहीं थी। इसका मकसद अपने अन्य ग्राहकों की कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए पेशेवरों का एक पूल तैयार कर सकें। अभियोजक ने बताया कि दोषी पाए जाने पर इन्हें दस साल की सजा और जुर्माना लग सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एच-1बी वीजा के प्रावधानों में बदलाव
एच-1बी गैर आव्रजक वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को आईटी पेशेवरों को नियुक्त करने की अनुमति देता है। ट्रंप प्रशासन ने पिछले साल एच-1बी वीजा के प्रावधानों में बदलाव की घोषणा की थी। ताकि बेहद कुशल विदेशी पेशेवरों को ही वीजा मिल सके। यह नियम उस आदेश को उलट देता है, जिसके द्वारा अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा रेग्युलर कैप और उन्नत डिग्री छूट के तहत एच1बी वीजा दाखिल करने वालों का चयन कर सकते थे। पिछले साल 309,986 एच-1बी वीजा भारतीयों को मिले थे।