सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   At least 46 killed in multiple vehicle crash in western Uganda

Uganda Road Accident: पश्चिमी युगांडा में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 46 की मौत; कई घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कंपाला Published by: राहुल कुमार Updated Wed, 22 Oct 2025 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार

युगांडा के गु्लु हाईवे पर बुधवार तड़के दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 46 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा ओवरटेक की कोशिश में हुआ। किरियानडोंगो कस्बे के पास हुए इस टक्कर के बाद का मंजर बेहद भयावह था।

At least 46 killed in multiple vehicle crash in western Uganda
सांकेतिक फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिमी युगांडा में बुधवार को एक राजमार्ग पर दो बसें और दो अन्य वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह पूर्वी अफ्रीकी देश में हाल के वर्षों में हुई सबसे भीषण मोटर वाहन दुर्घटनाओं में से एक है।

Trending Videos


पुलिस ने शुरू में एक बयान में पत्रकारों को मृतकों की संख्या 63 बताई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 46 कर दिया। पुलिस ने एक अन्य बयान में कहा कि दुर्घटना स्थल पर बेहोश पाए गए कुछ लोग वास्तव में अब भी जीवित हैं। बयान में कहा गया, दुर्घटना के समय कई लोग बेहोश पाए गए थे और हो सकता है कि उनमें से कुछ को प्रारंभिक मृतक संख्या में गलती से शामिल कर लिया गया हो।
विज्ञापन
विज्ञापन


उत्तरी युगांडा के एक प्रमुख शहर गुलु के राजमार्ग पर स्थानीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद हुई इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, किरयांडोंगो कस्बे के पास विपरीत दिशाओं से आ रही दो बसें अन्य वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश में आपस में टकरा गईं।

अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठन रेड क्रॉस की प्रवक्ता आइरीन नकासीता ने बताया कि युगांडा में हुई इस हालिया दुर्घटना में मरने वालों की संख्या असामान्य रूप से बहुत अधिक है। नकासीता ने यह भी कहा कि घटनास्थल के दृश्य इतने भयावह थे कि उन्हें साझा करना भी मुश्किल है। नकासीता ने कहा, इस घटना की भयावहता बहुत अधिक है। घायल हुए अधिकतर लोगों को पास के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें:- Japan: अगले हफ्ते टोक्यो जाएंगे ट्रंप, जापानी विदेश मंत्री बोले- मजबूत रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को लेकर तैयार

युगांडा और पूर्वी अफ्रीका के अन्य हिस्सों में घातक सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, जहां सड़कें अक्सर संकरी होती हैं। पुलिस आमतौर पर ऐसी दुर्घटनाओं के लिए तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों को जिम्मेदार ठहराती है।अगस्त में दक्षिण-पश्चिमी केन्या में एक भयानक हादसा हुआ था। अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे लोगों को ले जा रही एक बस पलटकर खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 25 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए

खतरनाक ओवरटेक और स्पीड बनी वजह
युगांडा पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। साल 2024 में 5,144 लोग सड़क हादसों में मारे गए, जो 2023 के 4,806 से ज्यादा हैं। 2024 में दर्ज सभी दुर्घटनाओं में से करीब 44.5% हादसे लापरवाही से ओवरटेक और तेज रफ्तार के कारण हुए।


ये भी पढ़ें:- Bangladesh: चुनाव से पहले 15 सेना अधिकारियों को जेल, शेख हसीना समेत सभी फरार हुए लोगों की गिरफ्तारी का आदेश

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed