Bangladesh: 'कल पूरा देश हिल जाएगा...', उस्मान हादी की हत्या से पहले आरोपी फैसल ने प्रेमिका से कही थी यह बात
बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की आग में चल रहा है। कारण है कि युवा नेता शरीफ उस्मान हादी पर बीते 12 दिसंबर को दिनदहाड़े हमला हुआ। गंभीर रूप से घायल हादी का सिंगापुर में इलाज के बावजूद निधन हो गया। अब दावा ये किया जा रहा है कि आरोपी फैसल करीम ने घटना से पहले कहा था कि कल कुछ ऐसा होगा जो कि पूरे देश को हिला देगा।
विस्तार
बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। कारण है कि बीते 12 दिसंबर को बांग्लादेश के युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की दिनदहाड़े हत्या के बाद देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और हिंसा की खबरें सामने आने लगी। ऐसे में हादी की हत्या के आरोपी फैसल करीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले फैसल ने अपनी प्रेमिका से कहा था कि 'कल कुछ ऐसा होगा जो पूरे बांग्लादेश को हिला देगा'।
बता दें कि एक बार फिर हिंसा की मार झेल रहे बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हादी पर 12 दिसंबर को दिनदहाड़े गोली चलाई गई थी। उन्हें तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एवरकेयर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें:- Bangladesh Violence: हसीना सरकार के पूर्व मंत्री का दावा; चुनाव टालने के लिए कराए जा रहे सुनियोजित दंगे
सिंगापुर विदेश मंत्रालय ने की मौत की पुष्टि
सिंगापुर की विदेश मंत्रालय ने हादी की मौत की पुष्टि की। साथ ही कहा कि डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद हादी की जान नहीं बचाई जा सकी। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि वे हादी के शव को बांग्लादेश भेजने में मदद कर रहे हैं। हादी की राजनीतिक मंच इंकिलाब मंचो ने भी सोशल मीडिया पर उनकी मौत की जानकारी दी।
हादी पर हमला से पहले फैसल
मीडिया रिपोर्टस में इस बात का दावा किया जा रहा है कि हादी पर हमला करने वाले आरोपी फैसल करीम ने घटना से एक दिन पहले अपनी प्रमिका से बड़ी बात कही थी। फैसल ने कहा था कि कल कुछ ऐसा होगा जो पूरे बांग्लादेश को हिला देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फैसल ने अपनी पत्नी सहेदा परविन सामिया और कुछ अन्य परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हादी पर हमला किया। फैसल और उसके परिवार के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- Bangladesh Violence: 'भीड़ हिंसा के खिलाफ सभी एकजुट हों', बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने नागरिकों से की अपील
हादी की हत्या के बाद देशभर में हिंसा
गौरतलब है कि हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में लोगों का गुस्सा फूटा। कई जगहों पर मीडिया हाउस, सांस्कृतिक केंद्र और यहां तक कि शेख मुजीबुर रहमान का घर भी आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना ने बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक तनाव को और बढ़ा दिया है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रही हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.