सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladeshi civil tribunal sends 15 serving army officers to jail in enforced disappearance case

Bangladesh: चुनाव से पहले 15 सेना अधिकारियों को जेल, शेख हसीना समेत सभी फरार हुए लोगों की गिरफ्तारी का आदेश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 22 Oct 2025 01:41 PM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश की ICT-BD ने मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप में 15 सक्रिय सेना अधिकारियों को जेल भेजा। पूर्व पीएम शेख हसीना के शासनकाल के दौरान ये मामले दर्ज हैं। ट्रिब्यूनल ने जमानत अर्जी खारिज की और फरार हसीना समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया।

Bangladeshi civil tribunal sends 15 serving army officers to jail in enforced disappearance case
बांग्लादेश का झंडा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले देशभर की राजनीति में गर्माहट है। इतना ही नहीं राजनीतिक तनाव भी अपने चरम पर है। इसी बीच बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (आईसीटी-बीडी) ने बुधवार को 15 सक्रिय सेना अधिकारियों को मानवाधिकार उल्लंघन, जबरन गायब कराने, हत्याओं और हिरासत में यातना के आरोपों में जेल भेज दिया।

Trending Videos


ये अधिकारी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के दौरान आरोपित हैं। सेना ने 11 अक्तूबर को इन अधिकारियों को हिरासत में लिया था, जब ट्रिब्यूनल ने उनके गिरफ्तारी आदेश दिए थे। अधिकारियों में एक मेजर जनरल, छह ब्रिगेडियर जनरल और कई कर्नल, लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Peru Violence: पेरू की राजधानी में 30 दिन का आपातकाल घोषित, बढ़ते अपराध और हिंसा के बीच राष्ट्रपति की सख्ती

ट्रिब्यूनल ने खारिज की जमानत अर्जी
ट्रिब्यूनल ने किसी भी अधिकारी की जमानत अर्जी नहीं सुनी और कहा कि वे नवंबर पांच को अगली सुनवाई से पहले औपचारिक जमानत आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, फरार पूर्व प्रधानमंत्री हसीना और अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।


बता दें कि यह मामला फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनावों के पहले राजनीतिक तनाव को बढ़ा रहा है। नई अंतरिम सरकार ने कानून में बदलाव कर सेना के सक्रिय अधिकारियों को सिविल कोर्ट में ट्रायल का रास्ता बनाया है, जिससे सेना में नाराजगी बढ़ी है।

ये भी पढ़ें:- यूक्रेन पर रूस ने फिर किया हमला: राजधानी कीव में ड्रोन और मिसाइल अटैक, दो की मौत; कई घायल

पूर्व पीएम खलीदा जिया की अपील
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री खलीदा जिया की पार्टी बीएनपी ने सरकार से सेना के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की अपील की है ताकि देश में अस्थिरता न हो। इस बीच, राजधानी ढाका और अन्य शहरों में अवामी लीग के समर्थकों द्वारा छोटे-छोटे प्रदर्शन जारी हैं, जिनमें पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed