सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Benjamin Netanyahu says Army to remain in buffer zone inside Syria until Israel security ensured

Israel: 'इस्राइल की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक बफर जोन में रहेगी सेना', माउंट हर्मन की चोटी से बोले नेतन्याहू

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरूशलम Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 18 Dec 2024 12:22 AM IST
सार

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री काट्ज़ के साथ बफर जोन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने माउंट हर्मन की बर्फ से ढकी चोटी से बयान दिया कि इस्राइली सेना सीरिया सीमा के पास बफर जोन में तब तक रहेगी, जब तक इस्राइल की सुरक्ष को सुनिश्चित करने के लिए कोई और व्यवस्था नहीं हो जाती। 
 

विज्ञापन
Benjamin Netanyahu says Army to remain in buffer zone inside Syria until Israel security ensured
बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री, इस्राइल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इस्राइली सेना सीरियाई सीमा के पास बफर जोन में तब तक रहेगी, जब तक इस्राइल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कोई और व्यवस्था नहीं हो जाती। नेतन्याहू ने यह बयान माउंट हर्मन की बर्फ से ढकी चोटी से दिया, जो सीरिया की सीमा के पास स्थित है। यह पहली बार था जब कोई इस्राइली नेता सीरियाई इलाके में दाखिल हुआ। 

Trending Videos


पीएम नेतन्याहू ने बताया कि 53 साल पहले जब वह एक सैनिक थे, तब भी वह माउंट हर्मन के शिखर पर थे, लेकिन अब हाल की घटनाओं को देखते हुए हालात बदल चुके हैं और माउंट हर्मन की अहमियत इस्राइल की सुरक्षा के लिए और बढ़ गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बफर जोन पर कब्जे के बाद शुरू हुई इस्राइली की आलोचना 
सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद को विद्रोहियों द्वारा अपदस्थ किए जाने के कुछ दिनों बाद, इस्राइल ने गोलान हाइट्स के पास दक्षिणी सीरिया के एक हिस्से को बफर जोन के रूप में कब्जा कर लिया था। इससे आलोचना शुरू हो गई है। आलोचकों ने इस्राइल पर 1974 के युद्धविराम का उल्लंघन करने और संभवतः भूमि हड़पने के लिए सीरिया में अराजकता का फायदा उठाने का आरोप लगाया।

रक्षा मंत्री काट्ज़ के साथ नेतन्याहू ने बफर जोन का दौरा किया
पीएम नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज़ के साथ बफर जोन का दौरा किया। काट्ज़ ने कहा कि इस्राइली सेना को इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए किलेबंदी जैसी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है। काट्ज़ ने कहा, 'हर्मन का शिखर हमारे दुश्मनों की पहचान करने के लिए इस्राइल राज्य की नजर में है जो पास और दूर हैं।'

संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित किया गया था बफर जोन 
इस्राइली सेना सीरियाई क्षेत्र में लगभग 400 वर्ग किलोमीटर के असैन्यीकृत बफर जोन को नियंत्रित करने के लिए आगे बढ़ी, जो 1973 के मध्यपूर्व युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित किया गया था। इस क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र की सेना गश्त करती थी और तब से लगभग 1,100 सैनिकों ने इस क्षेत्र में गश्त की।

गोलान हाइट्स पर इस्राइली नियंत्रण को केवल अमेरिका देता है मान्यता 
इस्राइल अभी भी गोलान हाइट्स पर नियंत्रण रखता है, जिसे उसने 1967 के मध्यपूर्व युद्ध में सीरिया से लिया था, और बाद में इस पर कब्जा कर लिया था। हालांकि अधिकांश देशों ने इस्राइल के नियंत्रण को मान्यता नहीं दी है। माउंट हर्मन का शिखर इस्राइली कब्जे वाले गोलान हाइट्स, लेबनान और सीरिया के बीच विभाजित है। केवल संयुक्त राज्य अमेरिका गोलान हाइट्स पर इस्राइल के नियंत्रण को मान्यता देता है।

संबंधित वीडियो


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed