{"_id":"65192eed267b21fc140a6ac3","slug":"blasts-near-turkiye-parliament-recep-tayyip-erdogan-government-calls-it-terrorist-attack-casualties-feared-2023-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Turkey Blast: तुर्किये में संसद के पास भीषण धमाका-गोलीबारी; सरकार ने बताया आतंकी हमला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Turkey Blast: तुर्किये में संसद के पास भीषण धमाका-गोलीबारी; सरकार ने बताया आतंकी हमला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अंकारा
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sun, 01 Oct 2023 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
बताया गया है कि हमलावरों ने जिस जगह को निशाना बनाया, वहां कई मंत्रालय हैं और संसद भी पास में ही है। आज ही तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन अपने संबोधन के साथ संसद सत्र को शुरू करने वाले थे।

तुर्किये के अंकारा में हुए धमाके।
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
तुर्किये की राजधानी अंकारा में रविवार को संसद के पास एक तेज धमाके और कई राउंड्स फायरिंग की आवाज सुनी गई। बताया गया है कि इस घटना में दो पुलिसवाले गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सुबह करीब 9.30 बजे हमलावर एक वाहन में बैठकर आए। इन हमलावरों नेगृह मंत्रालय के महानिदेशालय के सामने वाले गेट पर बम से हमला कर दिया। एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया, जबकि दूसरे को पुलिस ने मार गिराया। इस घटना में दो पुलिसवाले घायल हो गए।
बताया गया है कि हमलावरों ने जिस जगह को निशाना बनाया, वहां कई मंत्रालय हैं और संसद भी पास में ही है। आज ही तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन अपने संबोधन के साथ संसद सत्र को शुरू करने वाले थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद ही जिले में घेराबंदी शुरू कर दी गई है और इमरजेंसी सेवाएं घटनास्थल पर ही मौजूद हैं।

Trending Videos
गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सुबह करीब 9.30 बजे हमलावर एक वाहन में बैठकर आए। इन हमलावरों नेगृह मंत्रालय के महानिदेशालय के सामने वाले गेट पर बम से हमला कर दिया। एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया, जबकि दूसरे को पुलिस ने मार गिराया। इस घटना में दो पुलिसवाले घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया है कि हमलावरों ने जिस जगह को निशाना बनाया, वहां कई मंत्रालय हैं और संसद भी पास में ही है। आज ही तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन अपने संबोधन के साथ संसद सत्र को शुरू करने वाले थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद ही जिले में घेराबंदी शुरू कर दी गई है और इमरजेंसी सेवाएं घटनास्थल पर ही मौजूद हैं।