{"_id":"69251a7bea8e0bcc28072c2f","slug":"brazil-supreme-court-upholds-bolsonaro-incarceration-after-ankle-monitor-tampering-news-and-updates-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Brazil: घर पर नजरबंद पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो ने निगरानी उपकरण से की छेड़छाड़, अब जेल में बंद किए गए","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Brazil: घर पर नजरबंद पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो ने निगरानी उपकरण से की छेड़छाड़, अब जेल में बंद किए गए
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, साओ पाउलो
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Tue, 25 Nov 2025 08:24 AM IST
सार
पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर 2022 के चुनाव में लुइज इनासियो लूला डीसिल्वा से हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की कोशिश का आरोप है, जिसके तहत उन्हें 27 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। उन्हें फिलहाल उनके घर पर ही नजरबंद किया गया था।
विज्ञापन
जेयर बोल्सोनारो।
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सजायाफ्ता पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की हिरासत को बरकरार रखते हुए उनके खिलाफ सख्ती दिखाई है। कोर्ट का यह फैसला बोल्सोनारो के उस कबूलनामे के बाद आया, जिसमें उन्होंने घर में नजरबंदी के दौरान अपनी एड़ी पर लगाए गए निगरानी उपकरण को तोड़ने की कोशिश की बात स्वीकार की। अदालत ने इसे फरार होने और 27 साल की सजा से बचने का प्रयास माना।
70 वर्षीय बोल्सोनारो को गिरफ्तारी के बाद शनिवार सुबह ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में संघीय पुलिस मुख्यालय में जेल में रखा गया था। सुप्रीम कोर्ट की चार जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से तय किया कि उन्हें एहतियाती हिरासत में ही रखा जाए। शनिवार को गिरफ्तारी का वारंट जारी करने वाले जस्टिस अलेसांद्रे दे मोरायस ने कहा कि बोल्सोनारो फरार होने का जोखिम पैदा करते हैं। पूर्व राष्ट्रपति पर 2022 के चुनाव में लुइज इनासियो लूला डीसिल्वा से हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की कोशिश का आरोप है, जिसके तहत उन्हें 27 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
Trending Videos
70 वर्षीय बोल्सोनारो को गिरफ्तारी के बाद शनिवार सुबह ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में संघीय पुलिस मुख्यालय में जेल में रखा गया था। सुप्रीम कोर्ट की चार जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से तय किया कि उन्हें एहतियाती हिरासत में ही रखा जाए। शनिवार को गिरफ्तारी का वारंट जारी करने वाले जस्टिस अलेसांद्रे दे मोरायस ने कहा कि बोल्सोनारो फरार होने का जोखिम पैदा करते हैं। पूर्व राष्ट्रपति पर 2022 के चुनाव में लुइज इनासियो लूला डीसिल्वा से हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की कोशिश का आरोप है, जिसके तहत उन्हें 27 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दे मोरायस के फैसले को उनके साथी जज फ्लावियो डीनो, क्रिस्टियानो जैनिन और कार्मेन लूसिया ने ऑनलाइन सत्र के दौरान मंजूरी दी। रविवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान बोल्सोनारो ने एक सहायक जज से कहा कि दवाइयों में बदलाव के कारण उन्हें घबराहट और भ्रम की स्थिति हुई और उनकी मानसिक हालत बिगड़ गई। इसके चलते उन्होंने निगरानी उपकरण तोड़ने की कोशिश की। उनके डॉक्टरों और वकीलों ने यही दावा दोहराया।
हालांकि, अपने आदेश में जज मोरायस ने लिखा कि बोल्सोनारो ने गंभीर अनुचित व्यवहार में मॉनिटर तोड़ने की बात स्वीकार की है। वे लगातार एहतियाती शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं और अदालत के प्रति स्पष्ट निरादर दिखा रहे हैं।" जज को बताया गया कि एड़ी पर लगे उपकरण को शनिवार को स्थानीय समयानुसार 12.08 बजे छेड़ा गया था, जिसके कुछ घंटे बाद गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया।
हालांकि, अपने आदेश में जज मोरायस ने लिखा कि बोल्सोनारो ने गंभीर अनुचित व्यवहार में मॉनिटर तोड़ने की बात स्वीकार की है। वे लगातार एहतियाती शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं और अदालत के प्रति स्पष्ट निरादर दिखा रहे हैं।" जज को बताया गया कि एड़ी पर लगे उपकरण को शनिवार को स्थानीय समयानुसार 12.08 बजे छेड़ा गया था, जिसके कुछ घंटे बाद गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया।
बोल्सोनारो अगस्त से घर में नजरबंदी पर थे। शनिवार को यह जानकारी सामने आने के बाद से समर्थक व विरोधी दोनों देशभर के कई शहरों में सड़कों पर उतर आए हैं। हालांकि, सोमवार को बारिश के बीच ब्रासीलिया में संघीय पुलिस मुख्यालय के सामने कुछ ही प्रदर्शनकारी नजर आए। सड़क से गुजरते वाहन चालक भी कभी बोल्सोनारो के खिलाफ तो कभी लूला के समर्थन में हॉर्न बजाते रहे।
ब्राजील में बोल्सोनारो के नाम पर सियासत तेज
संसद का सत्र फिर से शुरू होने के साथ ही तनावपूर्ण सप्ताह की तैयारी चल रही है। इसी बीच, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे और सीनेटर फ्लावियो बोल्सोनारो ने कहा कि वह अपने पिता के लिए आम माफी बिल लाने की कोशिश जारी रखेंगे। हालांकि हाल के महीनों में इस पहल की रफ्तार धीमी पड़ गई है। उन्होंने कहा कि हम यह पूरा काम 2026 में करेंगे। अगले वर्ष के राष्ट्रपति चुनाव में फ्लावियो भी संभावित उम्मीदवार हैं, जबकि कुछ दक्षिणपंथी नेता परिवार से बाहर किसी उम्मीदवार, जैसे साओ पाउलो के गवर्नर तार्सीसियो दे फ्रेटास, को प्राथमिकता दे रहे हैं।
अन्य वीडियो
ब्राजील में बोल्सोनारो के नाम पर सियासत तेज
संसद का सत्र फिर से शुरू होने के साथ ही तनावपूर्ण सप्ताह की तैयारी चल रही है। इसी बीच, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे और सीनेटर फ्लावियो बोल्सोनारो ने कहा कि वह अपने पिता के लिए आम माफी बिल लाने की कोशिश जारी रखेंगे। हालांकि हाल के महीनों में इस पहल की रफ्तार धीमी पड़ गई है। उन्होंने कहा कि हम यह पूरा काम 2026 में करेंगे। अगले वर्ष के राष्ट्रपति चुनाव में फ्लावियो भी संभावित उम्मीदवार हैं, जबकि कुछ दक्षिणपंथी नेता परिवार से बाहर किसी उम्मीदवार, जैसे साओ पाउलो के गवर्नर तार्सीसियो दे फ्रेटास, को प्राथमिकता दे रहे हैं।
अन्य वीडियो