Benjamin Netanyahu: इस्राइली पीएम नेतन्याहू का भारत दौरा फिर टला, इस साल तीसरी बार हुआ ऐसा; क्या है वजह?
इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर अपनी भारत की यात्रा टाल दी है। इस साल ये तीसरी बार है जब नेतन्याहू का भारत दौरा रद्द हुआ हो। अब नई तारीख अगले साल सुरक्षा मूल्यांकन के बाद तय होगी। आइए जानते है कि इस बार किस वजह से नेतन्याहू ने अपनी यात्रा रद्द की?
विस्तार
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस साल के अंत में भारत की यात्रा पर आने वाले थे, लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने अपनी इस यात्रा को टाल दिया है। उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए तय की गई थी। सूत्रों के अनुसार, यह कदम नई दिल्ली में हुए एक भयानक आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से उठाया गया है। इस हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हुए। मीडिया रिपोर्ट की माने तो नेतन्याहू अब अगले साल नई तारीख तय करेंगे, जब सुरक्षा परिस्थितियों का आकलन हो जाएगा।
बता दें कि इस बार को लगाकर इस साल इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने तीन बार भारत की यात्रा रद्द की है। पहले उन्होंने नौ सितंबर को भारत यात्रा रद्द की थी। इसका कारण था इस्राइल में 17 सितंबर को होने वाले चुनाव और उससे जुड़े कार्यक्रम। इसके पहले अप्रैल में भी उनकी यात्रा रद्द हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- H-1B Visa: 'ट्रंप ने कह दिया है- अमेरिकी लोगों को ही देनी होंगी नौकरियां', एच-1बी वीजा पर बोला व्हाइट हाउस
नेतन्याहू की भारत यात्रा, मजबूत छवि बनाने की कोशिश
नेतन्याहू का भारत यात्रा इस्राइल में उनके वैश्विक स्वीकार्यता दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा था। कारण है कि इस साल जुलाई में उनकी पार्टी ने नेतन्याहू की पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ तस्वीर वाले पोस्टर लगाकर उनकी छवि को मजबूत करने की कोशिश की थी।
हालांकि इस बात में भी कोई दोहराई नहीं है कि उनका चुनाव अभियान हमेशा से यह दिखाने पर केंद्रित रहा है कि वह दुनिया के नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध रखते हैं, जो कि इस्राइल की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।
ये भी पढ़ें:- Canada: तनाव से तालमेल की ओर बढ़े भारत-कनाडा के रिश्ते, मंत्री बोलीं- व्यापार समझौते को फिर गति देने की तैयारी
पीएम मोदी गए थे इस्राइल
गौरतलब है कि नेतन्याहू ने भारत की पिछली यात्रा जनवरी 2018 में की थी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी 2017 में तेल अवीव गए थे और वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे जो इस्राइल गए। दोनों नेताओं के करीबी रिश्तों की अक्सर भारतीय और इस्राइली मीडिया में चर्चा होती रही है।